लखनऊःइंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने बैंकों में अफसरों की भर्ती निकाली है. पदों की 896 है. इन पर आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो गई है. जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त निर्धारित की गई है. प्रारंभिक परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी, जबकि मुख्य परीक्षा दिसंबर में होगी. हालांकि इसकी तिथि घोषित नहीं की गई है लेकिन आईबीपीएस जल्द ही इसे जारी करेगी.
कितनी है आवेदन फीस और निर्धारित आयु :इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 850 रुपए आवेदन फीस देनी है. जबकि एससी-एसटी और फिजिकली हैंडिकैप्ड अभ्यर्थियों को 175 रुपए फीस जमा करनी होगी. इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 20 व अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
क्या होगी आवेदनकर्ता की योग्यता :इन पदों के लिएबैचलर डिग्री, इंजीनियर डिग्री व डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार IT ऑफीसर के के लिए बैचलर डिग्री के साथ लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. वहीं एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के लिए एग्रीकल्चर विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री अनिवार्य है. राजभाषा अधिकारी के लिए हिंदी, संस्कृत व इंग्लिश विषय में मास्टर डिग्री अनिवार्य है. वहीं लॉ ऑफिसर के लिए किसी भी विश्वविद्यालय से 3 वर्षीय या 5 वर्षीय लॉ की डिग्री के साथ बार काउंसिल आफ इंडिया का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. एचआर व पर्सनल ऑफिसर के लिए किसी भी विषय से मास्टर डिग्री के अलावा पीजी डिप्लोमा इन पर्सनल मैनेजमेंट और इंडस्ट्रियल रिलेशंस विषय में होना चाहिए. जबकि मार्केटिंग ऑफिसर के लिए किसी भी विषय से मास्टर डिग्री और पीजी डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
पद का नाम और संख्या :
- जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आईटी ऑफीसर के 170 पदों में एससी कैटेगरी के 25, एसटी कैटेगरी के 12, ओबीसी के 45, ईडब्ल्यूएस के 16 और अनारक्षित वर्ग के 72 पद निर्धारित हैं.
- एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के 346 पदों में से एससी कैटेगरी के 52, एसटी कैटेगरी के 26, ओबीसी के 92, ईडब्ल्यूएस के 34 और अनारक्षित वर्ग के 142 पद निर्धारित हैं.
- राजभाषा अधिकारी के कुल 25 पदों में से एससी कैटेगरी के 03, एसटी कैटेगरी के 01, ओबीसी के 06, ईडब्ल्यूएस के लिए 16 और अनारक्षित वर्ग के 13 पद निर्धारित किए गए हैं.
- लॉ ऑफिसर के लिए कुल 125 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें से एससी कैटेगरी के 18, एसटी कैटेगरी के 08, ओबीसी के 33, ईडब्ल्यूएस के 11 और अनारक्षित वर्ग के 55 पद निर्धारित किए गए हैं.
- जबकि एचआर के लिए 25 पद निकाले गए हैं, जिसमें से एससी कैटेगरी के 03, एसटी कैटेगरी के 01, ओबीसी के 06, ईडब्ल्यूएस के 02 और अनारक्षित वर्ग के 13 पद निर्धारित किए गए हैं.
- वहीं मार्केटिंग ऑफिसर के 205 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें से एससी कैटेगरी के 31, एसटी कैटेगरी के 15, ओबीसी के 55, ईडब्ल्यूएस के 21 और अनारक्षित वर्ग के 83 पद निर्धारित किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की संपत्ति जब्त, बुलडोजर-फोर्स के साथ पहुंची ED टीम - BABU SINGH KUSHWAHA ED ACTION