उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार; नाबालिग प्रेमी के घर पर बालिग प्रेमिका ने जमाया कब्जा, निकालने पर दे रही सुसाइड की धमकी - Girlfriend wants to marry minor - GIRLFRIEND WANTS TO MARRY MINOR

इंस्टाग्राम पर प्यार होने के बाद मेरठ की बालिग प्रेमिका शामिली के नाबालिग प्रेमी के घर आ धमकी. और घर से निकलने से कर रही इंकार. साथ ही निकालने पर आत्महत्या करने की धमकी भी दे रही. जिसके बाद से परिजन और प्रशासन दोनों को कई समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (PHOTO source, ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 5:11 PM IST


शामली:शामली जिले का एक परिवार पिछले तीन दिनों से अजीबोगरीब उधेड़बुन में फंसा हुआ है. परिवार के 16 साल के एक नाबालिग बेटे की इंस्टाग्राम के जरिए मेरठ की 25 साल की लड़की के साथ फ्रेंडशिप हुई. और अब वह बालिग लड़की शादी करने के इरादे से नाबालिग के घर पहुंच गई है. लड़की ने पिछले तीन दिन से लड़के के घर पर ही डेरा जमा लिया है. और वह घर से बाहर निकालने पर आत्महत्या की धमकी भी दे रही है. पुलिस की ओर से समस्या का समाधान नहीं होने पर परिजनों ने डीएम दफ्तर का दरवाजा खटखटाया है.

बता दें कि, मंगलवार को शामली जिले के कैराना इलाके के एक गांव में रहने वाले एक परिवार के सदस्य डीएम रविंद्र सिंह के कार्यालय पर मदद मांगने के लिए पहुंचे. ग्रामीण के मुताबिक, उनका 16 साल का अनपढ़ बेटा जो कुछ काम भी नहीं करता है, उसकी इंस्ट्राग्राम पर एक लड़की से दोस्ती हुई. और अब वह दुल्हन के रूप में घर पर आकर बैठ गई है, जो घर से बाहर निकालने पर आत्महत्या की चेतावनी दे रही है. बालिग लड़की ने घर पर डेरा जमा लिया है. और वह नाबालिग बेटे के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है. लड़की को घर से बाहर निकालने के लिए परिजन प्रशासनिक अधिकारियों के यहां चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं.

इस मामले में कैराना थाने के एसएचओ कैराना वीरेंद्र कुमार कसाना ने ईटीवी भारत को बताया कि, नाबालिग लड़के के परिजनों की शिकायत पर उनके घर पहुंची लड़की को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया था, जहां से लड़की को मेरठ में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, लेकिन सूचना मिली है कि वह दोबारा से लड़के के घर आ गई है. एसएचओ ने बताया कि, समस्या यह है कि लड़की लड़के के साथ ही रहना चाहती है. और लड़की के परिजन भी उसे अपने घर रखने के लिए तैयार नही हैं. यह मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में है, वहां से आदेश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इंस्टाग्राम के इस लव अफेयर का क्या परिणाम होगा यह तो बाद में पता चलेगा, फिलहाल लड़की घर के अंदर आराम फरमा रही है. तो वहीं लड़के के परिजन उससे पीछा छुड़ाने के लिए अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे हैं. पुलिस भी सख्ती के साथ कोई कार्रवाई करने के मूड में नहीं है, क्योंकि लड़की की ओर से घर से निकालने पर आत्महत्या करने की चेतावनी भी लगातार दी जा रही है. फिलहाल इंस्टाग्राम की यह दुल्हनियां लड़के के परिजनों की गले की फांस बन गई है.

ये भी पढ़ें:अमरोहा की युवती को दिल्ली के युवक से ऑनलाइन हुआ प्यार, हकीकत जान दंग रहे गए परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details