शामली:शामली जिले का एक परिवार पिछले तीन दिनों से अजीबोगरीब उधेड़बुन में फंसा हुआ है. परिवार के 16 साल के एक नाबालिग बेटे की इंस्टाग्राम के जरिए मेरठ की 25 साल की लड़की के साथ फ्रेंडशिप हुई. और अब वह बालिग लड़की शादी करने के इरादे से नाबालिग के घर पहुंच गई है. लड़की ने पिछले तीन दिन से लड़के के घर पर ही डेरा जमा लिया है. और वह घर से बाहर निकालने पर आत्महत्या की धमकी भी दे रही है. पुलिस की ओर से समस्या का समाधान नहीं होने पर परिजनों ने डीएम दफ्तर का दरवाजा खटखटाया है.
बता दें कि, मंगलवार को शामली जिले के कैराना इलाके के एक गांव में रहने वाले एक परिवार के सदस्य डीएम रविंद्र सिंह के कार्यालय पर मदद मांगने के लिए पहुंचे. ग्रामीण के मुताबिक, उनका 16 साल का अनपढ़ बेटा जो कुछ काम भी नहीं करता है, उसकी इंस्ट्राग्राम पर एक लड़की से दोस्ती हुई. और अब वह दुल्हन के रूप में घर पर आकर बैठ गई है, जो घर से बाहर निकालने पर आत्महत्या की चेतावनी दे रही है. बालिग लड़की ने घर पर डेरा जमा लिया है. और वह नाबालिग बेटे के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है. लड़की को घर से बाहर निकालने के लिए परिजन प्रशासनिक अधिकारियों के यहां चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं.