प्रयागराजः संगम नगरी में 13 जनवरी से महाकुम्भ मेले की शुरुआत होने वाली है. 20 दिन बाद शुरू होने वाले इस महा आयोजन को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अब खुद तैयारियों को देखने और परखने के लिए दौरा कर रहे हैं. महाकुंम्भ की तैयारियों को देखने परखने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को 22 दिसम्बर की चौथी बार पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने महाकुंम्भ को लेकर मेला क्षेत्र में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में करीब 3 घंटे तक मौजूद रहे और उन्होंने महाकुंभ के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण में सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ से जुड़ी तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ बैठक कर अफसरों को मेला क्षेत्र से जुड़े सभी काम पूरे करने के लिए 30 दिसम्बर तक समय दिया है. इसके साथ ही उन्होंने 5 जनवरी तक भूमि आवंटन का काम पूरा करने का निर्देश दिया है.
मेला क्षेत्र में 330 किमी चकर्ड प्लेट वाली सड़क बनकर तैयारः प्रयागराज मेला प्राधिकरण में अफसरों के साथ बैठक करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए महाकुंम्भ मेला क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. सीएम योगी ने बताया कि मेला क्षेत्र में 30 पांटून पुल बनने हैं, जिसमें से 20 बन गए हैं. बचे हुए पीपा पुलों के 30 दिसम्बर तक बन जाएगा. सीएम ने कहा किपूरे मेला में 651 किलो मीटर लंबी सड़क बननी है, जिसमें से अभी तक 330 किलोमीटर लंबी सड़क बन चुकी है. अब तक 20 हजार से अधिक संतों,संगठनों और संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन महाकुंभ मेले में हो चुका है. 13 अखाड़ों,दंडी बाड़ा,आचार्य बाड़ा और खाक चौक को जमीन आवंटित की जा चुकी है और प्रयागवालों को भूमि आवंटित की जा रही है. सीएम योगी ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 5 जनवरी तक नयी संस्थाओं को भी जमीन आवंटित कर आवंटन का कार्य पूरा करें. मेला क्षेत्र और शहर में कई भाषाओं में साइनेजेज बोर्ड युद्ध स्तर पर लगाए जा रहे हैं. मेला क्षेत्र में अब तक 250 साइनेजेज लगा दिए गए हैं. जबकि 641 स्थानों पर शहर क्षेत्र में साइनेजेज लगाए जा रहे हैं.
दशाश्वमेध घाट, प्रयागराज में पूजा-अर्चना तथा स्वच्छता आरती का शुभारंभ... https://t.co/sN5NgU2xUG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 23, 2024
दिव्य, भव्य एवं डिजिटल महाकुम्भ-2025, प्रयागराज के संबंध में... https://t.co/s6kYVH28fd
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 23, 2024
महाकुम्भ मेले में तैनात होंगे आपदा मित्रः सीएम योगी ने यह भी बताया कि महाकुंम्भ मेले में पहली बार आपदा मित्र तैनात किया जाएगा.जिसके लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ आपदा मित्र भी मेले में सेवाएं देते हुए नजर आएंगे.आपदा मित्र के रूप में हर संस्था का सहयोग लिया जा रहा है, उसे मेले से जोड़ा जा रहा है. प्रयागराज के लोगों के पास एक ऐसा मौका है कि देश दुनिया से आने वाले अतिथियों का स्वागत करके आतिथ्य सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं.
दशास्वमेघ घाट पर बने पक्के घाट की आरतीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे और सीधा महाकुंम्भ मेला क्षेत्र में गए. सीएम का हेलीकॉप्टर यमुना पार के अरैल इलाके में उतरा और वहां पर उन्होंने टेंट सिटी के साथ मेले से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया. सीएम योगी ने दशास्वमेघ घाट पर बने पक्के घाट पर की जाने वाली आरती की विधिवत शरुआत की. जिसके बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण के कार्यालय में पहुंचे और अफसरों के साथ महाकुंम्भ मेला की तैयारियों को लेकर बैठक की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे के दौरान प्राचीन दशाश्वमेघ घाट पर स्थित पौराणिक दशास्वमेघ मंदिर में जाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान सीएम योगी को मंदिर के महत्व और पौराणिकता के बारे में विस्तार से बताया गया है. उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों को दशास्वमेघ घाट पर स्थित इस शिव मंदिर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. सीएम को बताया गया कि इस मंदिर का वर्णन पुराणों में विस्तार से किया गया है. ऐसी मान्यता है कि ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना के बाद पृथ्वी का पहला यज्ञ इसी स्थान पर किया था. उनके द्वारा ही यहां पर भगवान शिव के शिवलिंग की स्थापना की गई थी. इस शिव मंदिर में पहुंचकर उन्होंने भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के साथ विधि विधान के साथ पूजा आरती कर भोले नाथ से महाकुंभ के निर्विघ्न रूप से संपन्न होने की भी कामना की है.
महाकुम्भ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज करें
सीएम योगी ने बैठक में अफसरों से कहा कि, महाकुंभ से पहले प्रयागराज में चल रहे सभी टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा चालकों का पुलिस सत्यापन कराया जाए. यूपी पुलिस को इंटेलिजेंस को और बेहतर करने और भारत सरकार की सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार संवाद-समन्वय बनाये रखे जाए. प्रयागराज के आस-पास माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है, यह सुनिश्चित किया जाए कि महाकुम्भ से पहले उनके गुर्गों पर आवश्यकतानुसार कार्रवाई तेज की जाए.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक जिन 20 हजार पुलिसकार्मिकों की तैनाती हुई है, उन सभी का प्रशिक्षण जरूर करा लिया जाए. महाकुम्भ में फायर सेफ्टी, घाट सुरक्षा, चिकित्सा सहायता के संबंध में किये जा रहे व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाने के भी निर्देश दिए. सुरक्षा के दृष्टिगत एंटी ड्रोन सिस्टम की उपलब्धता भी की जाए. नगर में जाम के समाधान के लिए पुख्ता कार्ययोजना तैयार करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि फुट पेट्रोलिंग बढाए जाने की आवश्यकता है.
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ प्रयागराज की ओर आने वाले सभी मार्गों के नवनिर्माण/सुदृढ़ीकरण के कार्यों के लिए पांच जनवरी अंतिम तारीख तय की है. उन्होंने कहा है कि महाकुम्भ में सर्वाधिक श्रद्धालु सड़क मार्ग से होकर आएंगे. अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ और मीरजापुर की ओर से बड़ी संख्या में लोगों का आगमन होगा. इसलिए शीर्ष प्राथमिकता के साथ प्रयागराज आने वाले सभी मार्गों के नवनिर्माण/सुदृढ़ीकरण के कार्यों को पूरा कर लिया जाए. इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए.