दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 5 इनामी नक्सली सहित 17 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. आत्मसमर्पित नक्सली भैरमगढ़, इन्द्रावती, कटेकल्याण, आमदई एरिया कमेटी में सक्रिय थे.
17 नक्सलियों का सरेंडर:दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान और छत्तीसगढ़ की पुनर्वास नीति से प्रेरित होकर नक्सलियों ने समर्पण किया. पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने सरेंडर नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी. अब तक 186 इनामी नक्सली सहित कुल 841 नक्सलियों मुख्य धारा से जु़ड़ चुके हैं.
आत्मसमर्पित माओवादियों की सूची:-
1.सुनीता पिता दशरू उर्फ लटका कश्यप (पति बुधराम नाग) उम्र 25 वर्ष निवासी पाउल हित्तामेट्टा स्कूलपारा थाना मालेवाही जिला बस्तर।(आमदई घाटी एलजीएस सदस्या)-1 लाख ईनामी
2.पंकज मरकाम उर्फ विनोद मरकाम पिता हिड़मा मरकाम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम फुलपाड़ थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा।(पालनार एलओएस सदस्य)-1 लाख ईनामी
3.दषरू उर्फ रोड्डा मड़काम पिता स्व0 सुक्कू मड़काम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी तामोड़ी पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।(बेचापाल आरपीसी/जनताना सरकार
चेतना नाट्य मंच अध्यक्ष)-1 लाख ईनामी
4.श्रीमती बोत्ती पति बुदरू मण्डावी उम्र लगभग 53 वर्ष जाति मुरिया निवासी तोड़मा थाना बारसूर जिला बीजापुर।(तोड़मा आरपीसी/जनताना सरकार क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन अध्यक्ष)-1 लाख ईनामी
5.भीमा भोगामी पिता स्व0 मंगू भोगामी उम्र लगभग 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेद्दापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर।(फुलगट्टा आरपीसी/जनताना सरकार दण्डकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ अध्यक्ष)-1 लाख ईनामी
6.पण्डरू उर्फ जिला पोड़ियाम पिता स्व0 सन्नू पोड़ियाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी तामोड़ी कुतुलक्कापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।-ग्राम तामोड़ी आरपीसी/जनताना सरकार मिलिषिया सदस्य
7.असीराम माड़वी पिता स्व0 बोडोरी मण्डावी उम्र लगभग 39 वर्ष निवासी तोड़मा थाना बारसूर।-तोड़मा आरपीसी/जनताना सरकार
ग्राम रक्षा दल सदस्य
8.कमलू माड़वी पिता स्व0 बोडोरी मण्डावी उम्र लगभग 54 वर्ष जाति मुरिया निवासी तोड़मा थाना बारसूर जिला बीजापुर।-तोड़मा आरपीसी/जनताना सरकार
ग्राम रक्षा दल सदस्य