ETV Bharat / state

रविशंकर वर्मा CGPSC टॉपर: गांव के सरकारी स्कूल से शुरू हुई पढ़ाई, आज सफलता के शिखर पर - RAVI SHANKAR VERMA CGPSC TOPPER

सीजीपीएससी 2023 टॉपर रविशंकर वर्मा के संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायक कहानी के बारे में जानिए

RAVI SHANKAR VERMA CGPSC TOPPER
सीजीपीएससी 2023 टॉपर रविशंकर वर्मा (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2024, 10:21 AM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC 2023 ) के परिणामों में बलौदाबाजार के रविशंकर वर्मा ने शानदार सफलता हासिल की और पूरे राज्य में टॉप किया है. इस बड़ी उपलब्धि के बाद रविशंकर वर्मा का नाम अब छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बन गया है. उनकी यह सफलता एक प्रेरणा है उन सभी उम्मीदवारों के लिए जो अपने सपनों को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम और संकल्प के साथ काम करते हैं.

रविशंकर वर्मा का शिक्षा का सफर सरकारी स्कूल से शुरू हुआ: रविशंकर वर्मा ने बताया कि वह बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के कोसमंदी गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता एक किसान हैं और मां गृहणी हैं. परिवार में उनके दो भाई हैं, जिनमें से एक भाई प्राइवेट जॉब करता है.सीजीपीएससी रिजल्ट की घोषणा होने के बाद ETV भारत ने टॉपर रविशंकर वर्मा से बात की.

रविशंकर वर्मा ने बताया कि उनका बचपन गांव में ही बीता. 8वीं क्लास तक की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल में की. इसके बाद रायपुर के कालीबाड़ी से 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई की. शिक्षा के प्रति उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, और इसके बाद उन्होंने NIT रायपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में बीटेक की डिग्री हासिल की.

प्राइवेट नौकरी से करियर की शुरुआत: साल 2012 में इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद रविशंकर वर्मा ने प्राइवेट सेक्टर में नौकरी शुरू की. हालांकि, इस काम में संतुष्टि नहीं मिली, और उन्होंने महसूस किया कि उनका असली उद्देश्य कुछ और है. इसके बाद 2017 में उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की तैयारी करने का फैसला किया. इस सफलता तक पहुंचने के लिए उन्हें कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. साल 2023 में रविशंकर का पांचवा अटेंप्ट था. इससे पहले साल 2021 में उन्हें रोजगार अधिकारी के रूप में सफलता मिली. वर्तमान में रविशंकर बैकुंठपुर में रोजगार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.

रविशंकर वर्मा का युवाओं को संदेश: ETV भारत से बातचीत करते हुए रविशंकर वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और संघर्ष को दिया. उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह सिर्फ एक परीक्षा का परिणाम नहीं है, बल्कि यह मेरे सपनों की ओर एक कदम और बढ़ने की कहानी है." उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कठिनाई से घबराए बिना अगर आप पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करते हैं, तो सफलता आपके कदमों में होगी.

CGPSC 2023 में सफलता: रविशंकर वर्मा ने 2023 के CGPSC परीक्षा में टॉप किया. यह उनके निरंतर संघर्ष और मेहनत का परिणाम है. रविशंकर वर्मा इस समय लिमोरा के अकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं, और जल्द ही वे अपनी नई जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार होंगे.

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का रिजल्ट हुआ जारी, रवि शंकर वर्मा बने टॉपर
किसान बनकर धान खरीदी केंद्र पहुंचे कलेक्टर साहब, फिर जो हुआ वो भी जान लीजिए
यहां निकली बंपर नौकरी, प्लेसमैंट कैंप आज

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC 2023 ) के परिणामों में बलौदाबाजार के रविशंकर वर्मा ने शानदार सफलता हासिल की और पूरे राज्य में टॉप किया है. इस बड़ी उपलब्धि के बाद रविशंकर वर्मा का नाम अब छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बन गया है. उनकी यह सफलता एक प्रेरणा है उन सभी उम्मीदवारों के लिए जो अपने सपनों को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम और संकल्प के साथ काम करते हैं.

रविशंकर वर्मा का शिक्षा का सफर सरकारी स्कूल से शुरू हुआ: रविशंकर वर्मा ने बताया कि वह बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के कोसमंदी गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता एक किसान हैं और मां गृहणी हैं. परिवार में उनके दो भाई हैं, जिनमें से एक भाई प्राइवेट जॉब करता है.सीजीपीएससी रिजल्ट की घोषणा होने के बाद ETV भारत ने टॉपर रविशंकर वर्मा से बात की.

रविशंकर वर्मा ने बताया कि उनका बचपन गांव में ही बीता. 8वीं क्लास तक की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल में की. इसके बाद रायपुर के कालीबाड़ी से 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई की. शिक्षा के प्रति उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, और इसके बाद उन्होंने NIT रायपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में बीटेक की डिग्री हासिल की.

प्राइवेट नौकरी से करियर की शुरुआत: साल 2012 में इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद रविशंकर वर्मा ने प्राइवेट सेक्टर में नौकरी शुरू की. हालांकि, इस काम में संतुष्टि नहीं मिली, और उन्होंने महसूस किया कि उनका असली उद्देश्य कुछ और है. इसके बाद 2017 में उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की तैयारी करने का फैसला किया. इस सफलता तक पहुंचने के लिए उन्हें कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. साल 2023 में रविशंकर का पांचवा अटेंप्ट था. इससे पहले साल 2021 में उन्हें रोजगार अधिकारी के रूप में सफलता मिली. वर्तमान में रविशंकर बैकुंठपुर में रोजगार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.

रविशंकर वर्मा का युवाओं को संदेश: ETV भारत से बातचीत करते हुए रविशंकर वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और संघर्ष को दिया. उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह सिर्फ एक परीक्षा का परिणाम नहीं है, बल्कि यह मेरे सपनों की ओर एक कदम और बढ़ने की कहानी है." उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कठिनाई से घबराए बिना अगर आप पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करते हैं, तो सफलता आपके कदमों में होगी.

CGPSC 2023 में सफलता: रविशंकर वर्मा ने 2023 के CGPSC परीक्षा में टॉप किया. यह उनके निरंतर संघर्ष और मेहनत का परिणाम है. रविशंकर वर्मा इस समय लिमोरा के अकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं, और जल्द ही वे अपनी नई जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार होंगे.

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का रिजल्ट हुआ जारी, रवि शंकर वर्मा बने टॉपर
किसान बनकर धान खरीदी केंद्र पहुंचे कलेक्टर साहब, फिर जो हुआ वो भी जान लीजिए
यहां निकली बंपर नौकरी, प्लेसमैंट कैंप आज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.