फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद जिले में वार्दी पर दाग लगा है.मुख्यमंत्री की नसीहतों के बाद भी पुलिस महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में तैनात एक दारोगा ने दबंग प्रधान पति से सांठगांठ कर एक युवक को बगैर किसी कसूर के अवैध हथियार रखने के जुर्म में जेल भेज दिया. पीड़ित युवक जब जेल से छूट कर आया तो उसने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की. एसएसपी ने मामले की जांच कराई तो आरोप सही पाया गया. जिसके बाद आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जाएगी.
दरअसल, यह पूरा मामला नारखी थाना क्षेत्र की ब्रह्ममदेव पुलिस चौकी से जुड़ा है. गांव छतरपुर की ठार जसरथपुर जाखई निवासी युवक सौरभ को चौकी प्रभारी ने 27 जून को अवैध राइफल के साथ जेल भेज दिया था. युवक जब जमानत पर बाहर निकला तो उसने इस मामले की शिकायत एसएसपी सौरभ दीक्षित से की. पीड़ित सौरभ ने आरोप लगाया कि दारोगा अशेष कुमार ने एक प्रधान पति के सांठगांठ कर मुझे फर्जी मामले में जेल भेजा है, जबकि मेरे कब्जे से कोई राइफल नहीं मिली.