बलिया: यूपी के बलिया जनपद के सिकन्दरपुर थाने में तैनात सिपाही को थानाध्यक्ष ने बीमार पत्नी का इलाज कराने के लिए छुट्टी नहीं दी. छुट्टी की अर्जी कैंसिल करने के साथ दारोगा ने सिपाही को फटकार कर भगा दिया. इस बीच घर वालों ने सिपाही की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया. दो दिन बाद जब सिपाही को छुट्टी मिली और वह घर के लिए निकला तो रास्ते में सूचना आ गई कि उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया.
पत्नी की असामयिक मौत और छह माह की पुत्री के सिर से मां का साया उठने से मर्माहत सिपाही का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित सिपाही ने सिकंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र लिखा है. ये चिट्ठी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जानकारी के अनुसार कौशांबी जिले के शहजादपुर निवासी सिपाही प्रदीप कुमार सोनकर 2019 बैच के हैं. प्रदीप के छोटे भाई और मां की मानें तो 27 जुलाई को अचानक सिपाही की पत्नी मनीषा की तबीयत खराब हो गई, जिसकी सूचना प्रदीप को दी गई. सूचना के आधार पर प्रदीप ने थानाध्यक्ष से अवकाश की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने अवकाश के प्रार्थना पत्र को न सिर्फ अस्वीकार कर दिया, बल्कि सिपाही को डांट कर भगा भी दिया.
उधर मनीषा की तबीयत बिगड़ती चली गई. परिजनों ने एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने मनीषा की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. परिजन मनीषा को लेकर स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज पहुंचे. अंततः 29 जुलाई को प्रदीप घर के निकला, लेकिन घर पहुंचने से पूर्व ही पत्नी के मौत की मनहूस सूचना उस तक पहुंच गई.