इटावा: Suicide in Etawah: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सिविल लाइन थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या कर ली. दारोगा के आत्महत्या कर लेने की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने दारोगा के आत्महत्या करने की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार शाम 7 बजे के आसपास सिविल लाइन थाने में तैनात दरोगा सत्येंद्र वर्मा (37) ने किराए के आवास वृंदावन कॉलोनी में जान दे दी. दारोगा के आत्महत्या करने के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.
दारोगा मूल रूप से हरदोई जिले के पुचखोरा गांव के रहने वाले थे. दरोगा सत्येंद्र वर्मा के परिवार में पत्नी सविता वर्मा और बेटी आस्था और बेटा अनुराग है. 2018 बैच के दारोगा सतेंद्र वर्मा अपने पिता की मौत के बाद पुलिस सेवा में आए थे.
दरोगा सत्येंद्र वर्मा की आत्महत्या के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. आत्महत्या करने की सही वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है. लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि दारोगा सत्येंद्र वर्मा का अपनी पत्नी से किसी मुद्दे को लेकर के गंभीर विवाद चल रहा था.
जिसके बाद उन्होंने देर शाम 7 बजे के आसपास अपने वृंदावन कॉलोनी स्थित आवास पर जान दे दी. दरोगा के आत्महत्या करने के बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम गहन जांच के लिए पहुंच गई है. पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर घटनाक्रम को लेकर के गहन पड़ताल करने में जुटे हुए हैं.
दारोगा सत्येंद्र वर्मा के आत्महत्या करने की सूचना मिलने के बाद इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सिंह, एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी समेत कई पुलिस अफसर घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ेंः मां की पेंशन के 1.10 लाख रुपए गर्ल फ्रेंड पर किए खर्च, डांट लगी तो किया सुसाइड का प्रयास