श्रीगंगानगर.गुजरात के राजकोट में गेमिंग जोन में हुए अग्निकांड हादसे के बाद राजस्थान में भी इस मामले को लेकर संज्ञान लिया जा रहा है. रविवार को श्रीगंगानगर के रिद्धि सिद्धि मॉल और एनएच 62 स्थित गेमिंग जोन में पुलिस अधिकारियों ने सभी तरह की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. एनएच 62 स्तिथ गेमिंग जोन में कमियां मिलने पर उसे एकबारगी बंद करवाया गया है.
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि गुजरात के राजकोट में गेमिंग जोन में हुए अग्निकांड हादसे के बाद राज्य सरकार काफी अलर्ट हो गई है. उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर के रिद्धि सिद्धि मॉल और एनएच 62 स्तिथ गेमिंग जोन में आज सभी व्यवस्थाओं की जांच की गई. इसके लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों की एक टीम बनाई गई. इसमें आईपीएस बी आदित्य, आईपीएस विनय कुमार, सीआई रमेश जाट को लिया गया. सभी अधिकारी जाब्ते के साथ रिद्धि सिद्धि मॉल के गेमिंग जोन पहुंचे और गेमिंग जोन को कुछ देर के लिए खाली करवाया गया.