गिरिडीहः हैलो, धंधा करना है तो साहब को पैसा देना होगा, नहीं तो काम बंद कर दो. कुछ इसी अंदाज में गिरिडीह के कई व्यवसायियों को धमकी भरा फोन आया है. धमकी देने वाला खुद को कभी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंटेलीजेंस ( सीबीआई ), कभी स्पेशल क्राइम ब्रांच का आदमी तो कभी एसडीपीओ का खासम खास बता रहा है.
धमकी से परेशान व्यवसायियों ने गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा से गुहार लगाई है. गुहार लगाने वाले आधा दर्जन व्यवसायी एसपी से मिले भी हैं. पूरी कहानी विस्तार से बताई है. वहीं लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में गिरिडीह शहर के रहने वाले आत्मानंद को आरोपी बनाया है.
एक्शन मोड में पुलिस, आत्मानंद से पूछताछ
मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह के एसपी दीपक शर्मा ने तुरंत ही कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो ने मामले की जांच शुरू की. आत्मानंद को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए पूछताछ की है. अभी तक की पूछताछ के दौरान कई तरह के चैट और मोबाइल नंबर भी पुलिस को मिला है. इधर बताया जाता है आत्मानंद नामक शख्स पहले भी सुर्खियों में रहा है.
क्या कहते हैं एसपी