झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के व्यवसायियों को आ रहा है रंगदारी का कॉल, पुलिस, CBI और क्राइम ब्रांच के नाम पर की जा रही है वसूली - extortion from businessmen - EXTORTION FROM BUSINESSMEN

Threatening calls to businessmen in Giridih. पत्थर समेत अन्य तरह के काम में जुटे गिरिडीह के व्यवसायियों को डराया धमकाया जा रहा है. व्यवसायियों से काम के बदले रंगदारी मांगी जा रही है. यह सब वर्दीवाले के नाम पर हो रहा है. इसकी शिकायत मिलते ही गिरिडीह एसपी एक्शन में आ गए हैं और वसूली के आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है.

EXTORTION FROM BUSINESSMEN
गिरिडीह नगर थाना (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 30, 2024, 1:08 PM IST

गिरिडीहः हैलो, धंधा करना है तो साहब को पैसा देना होगा, नहीं तो काम बंद कर दो. कुछ इसी अंदाज में गिरिडीह के कई व्यवसायियों को धमकी भरा फोन आया है. धमकी देने वाला खुद को कभी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंटेलीजेंस ( सीबीआई ), कभी स्पेशल क्राइम ब्रांच का आदमी तो कभी एसडीपीओ का खासम खास बता रहा है.

धमकी से परेशान व्यवसायियों ने गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा से गुहार लगाई है. गुहार लगाने वाले आधा दर्जन व्यवसायी एसपी से मिले भी हैं. पूरी कहानी विस्तार से बताई है. वहीं लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में गिरिडीह शहर के रहने वाले आत्मानंद को आरोपी बनाया है.

एक्शन मोड में पुलिस, आत्मानंद से पूछताछ

मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह के एसपी दीपक शर्मा ने तुरंत ही कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो ने मामले की जांच शुरू की. आत्मानंद को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए पूछताछ की है. अभी तक की पूछताछ के दौरान कई तरह के चैट और मोबाइल नंबर भी पुलिस को मिला है. इधर बताया जाता है आत्मानंद नामक शख्स पहले भी सुर्खियों में रहा है.

क्या कहते हैं एसपी

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस के नाम पर वसूली के आरोपों को काफी गंभीरता से लेते हुए आरोपी आत्मानंद से पूछताछ हुई है. पूरे मामले की जांच हो रही है. किसी को भी अपराध करने, व्यवसायियों को डराने धमकाने की छूट नहीं दी जाएगी. जांच के उपरांत इस मामले में सख्त कदम उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

पीएलएफआई के नाम पर माइंस कारोबारी से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, पैसे न देने पर दी फौजी कार्रवाई की धमकी - Extortion from businessman

रामगढ़ पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, पेट्रोल पंप पर गोलीबारी और रंगदारी मांगने का है आरोप

गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर व्यवसायी से मांगी गई 20 लाख रुपए की रंगदारी, नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी - Gangster Prince Khan

ABOUT THE AUTHOR

...view details