देहरादून: रुड़की में कल दीपावली के दिन अचानक एक निर्माणाधीन पुल गिर गया. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त मौके पर लोगों की आवाजाही जारी थी. पुल के गिरने के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन. इस पुल को लोक निर्माण विभाग बना रहा था. पुल के ध्वस्त होने के बाद अब शासन ने इस मामले का संज्ञान लिया. शासन ने पुल गिरने की घटना की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है.
रुड़की शहर के लिए यह पुल बेहद जरूरी था. कावड़ यात्रा के दौरान स्थानीय निवासियों और कांवड़ियों को सहूलियत देने के लिए यह पुल बनाया जा रहा था. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद लोहे के पुल के निर्माण का कार्य 2025 फरवरी महीने तक पूरा होना था, लेकिन अचानक से पुल के गिरने के बाद अब इसका कार्य पूरा नहीं हो पाएगा. साथ ही निर्माणदायी संस्था की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. रुड़की में साल 2012 में भी इसी तरह का एक पुल पूरा होने से पहले ही गिर गया था. जिसमें चार मजदूर भी गंगा नदी में बह गए थे.