फिरोजाबाद :जिले में दो साल के मासूम की बेरहमी से हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के मामले में मां-बेटे और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें आरोपी का पिता पहले से ही हत्या के एक मामले में जेल में बंद है. आरोपियों को आशंका थी कि मृतक के पिता द्वारा कोर्ट में की जा रही पैरवी के चलते उनके पिता को जमानत नहीं मिल पा रही है. इसी रंजिश के कारण आरोपियों ने दो साल के मासूम की हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार, रविवार को नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव ठार हाथी में देवेन्द्र उर्फ पप्पू के घर दो साल के मासूम का शव बरामद हुआ था. मृतक का नाम रूपेंद्र पुत्र देवेन्द्र उर्फ कल्याण था, जोकि अचानक लापता हो गया था. बालक की हत्या गला दबाकर की गई थी. इस मामले में देवेन्द्र उर्फ कल्याण ने देवेन्द्र उर्फ पप्पू की पत्नी बर्फी देवी, पुत्र रवि, रॉकी उर्फ अनिल व एक बाल अपचारी को नामजद किया गया था.
पुलिस ने सोमवार को बर्फी देवी, रवि और एक बाल अपचारी को गदलपुरा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, छह सितंबर 2023 को देवेन्द्र उर्फ कल्याण के चचेरे भाई हरीश (9 वर्ष) का शव गांव के बाहर एक खेत से बरामद हुआ था. इस मामले में देवेंद्र उर्फ पप्पू, रॉकी जेल भी गए थे. रॉकी फिलहाल बाहर है जबकि देवेन्द्र उर्फ पप्पू जेल में बंद है. देवेंद्र उर्फ पप्पू के परिजनों को यह आशंका थी कि देवेंद्र उर्फ कल्याण की मजबूत पैरवी के कारण देवेंद्र उर्फ पप्पू को जमानत नहीं मिल पा रही है. इसी रंजिश के कारण आरोपियों ने देवेन्द्र उर्फ कल्याण के बेटे की हत्या कर दी. पुलिस ने बर्फी देवी और उसके बेटे रवि, एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.