नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटेगाजियाबाद में सड़क पर टहल रहे साढ़े तीन साल के मासूम को वैन ने कूचल दिया. इस घटना में मासूम बच्चे की मौके पर मौत हो गई. घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चा घर के बाहर टहल रहा है. लेकिन, जैसे ही सड़क पर दरवाजे के पास से वैन गुजरता है, बच्चा दौड़कर गाड़ी के नीचे आ जाता है. मामला गुरुवार का बताया जा रहा है.
दरअसल, घटना गाजियाबाद की वेव सिटी थाना क्षेत्र के लाल कुआं इलाके की बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि घटना के दौरान सड़क पर कोई अन्य व्यक्ति नहीं है. मासूम को कुचलने के बाद वैन आगे चला जाता है. इसके बाद दरवाजे पर खड़ा एक व्यक्ति दौड़ता हुआ बच्चे के पास जाता है और उसे उठाता है. गाजियाबाद में यह पहला वाक्या नहीं है, इससे पहले भी कूड़ा उठाने वाली गाड़ी ने सड़क पर खेल रहे बच्चे को कुचल दिया था.