दुर्ग/धमतरी/ कवर्धा/ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ की जेलों में करीब 18,500 कैदियों ने मंगलवार को प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से लाए गए जल से पवित्र स्नान किया. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर राज्य की जेलों में कैदियों के लिए महाकुंभ के पवित्र गंगाजल से स्नान की व्यवस्था की गई है. खास बात यह रही कि जेलों में स्नान कुंडों को फूलों से सजाया गया और स्नान से पहले गंगाजल की पूजा अर्चना भी की गई.
जेल में कैदियों ने गंगा स्नान: दुर्ग सेंट्रल जेल में एक विशेष कुंड बनाया गया, जिसमें प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से लाया गया गंगाजल डाला गया. इस पवित्र जल से सैकड़ों कैदियों ने स्नान किया, जिसमें महिला और पुरुष दोनों कैदी शामिल थे. यह आयोजन कैदियों को महाकुंभ स्नान का अनुभव देने और उनके भीतर सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से किया गया.
दुर्ग में कैदियों ने किया गंगा स्नान (ETV Bharat)
बंदियों ने दिया जेल प्रशासन को धन्यवाद: दुर्ग सेंट्रल जेल अधीक्षक मनीष संभाकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ की 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब जेल में सजा काट रहे कैदियों के लिए गंगा स्नान का आयोजन किया गया. सभी कैदी उत्साहित नजर आए और उन्होंने धन्यवाद दिया है.
जेलों में महाकुंभ स्नान (ETV Bharat)
''महाकुंभ स्नान जैसा मिला आनंद'': दुर्ग सेंट्रल जेल की तरह ही मनेंद्रगढ़ उपजेल में भी कैदियों को पवित्र गंगा जल से स्नान कराया गया. मनेंद्रगढ़ उपजेल के जेलर विक्रम गुप्ता ने बताया कि सभी कैदी उत्साहित नजर आए. कैदियों का कहना है कि उन्हें जेल में रहते हुए पवित्र जल से स्नान करने का मौका मिला है. सभी कैदियों ने जेल प्रशासन, गृहमंत्री के साथ ही छत्तीसगढ़ शासन को भी धन्यवाद दिया है. मनेंद्रगढ़ जेल प्रशासन की ओर से भी छत्तीसगढ़ शासन को हम धन्यवाद देते हैं. यह अच्छी पहल है.
एमसीबी में कैदियों ने किया गंगा स्नान (ETV Bharat)
प्रयागराज से आया गंगा मईया का जल: धमतरी जिला जेल में भी छत्तीसगढ़ सरकार और जेल प्रशासन की पहल पर मंगलवार को बंदियों को प्रयागराज महाकुंभ से आए पवित्र गंगाजल से सामूहिक स्नान करवाया गया. सहायक जेल अधीक्षक एन के डहरिया ने बताया कि प्रयागराज के पवित्र गंगा जल से जेल में विचाराधीन बंदियों को स्नान करवाया गया. प्रशासन की तरफ से यह व्यवस्था कराई गई है. बंदियों ने इसके लिए धन्यवाद दिया है.
धमतरी में कैदियों ने किया गंगा स्नान (ETV Bharat)
पूजा अर्चना के बाद किया स्नान: धमतरी में स्नान से पहले गंगाजल की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. फिर जेल में बने स्नानागार को फूल की पंखुड़ियों से सजाया गया. गंगाजल को नहाने की पानी टंकी में डाला गया. फिर जेल में निरूद्ध सभी 239 बंदियों को बारी बारी से गंगाजल से स्नान करवाया गया.
कवर्धा में कैदियों ने किया गंगा स्नान (ETV Bharat)
सीएम और डिप्टी सीएम को बधाई: कवर्धा जिला जेल में भी कैदियों ने गंगा जल स्नान किया. कवर्धा जिला जेल के जेलर राजेंद्र बंजारे ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, ''यह आयोजन कैदियों में आत्मनिरीक्षण और नैतिक उत्थान लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कैदी इस अनुभव से प्रेरित हुए हैं और कई ने कहा कि इसने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव की भावना पैदा की है.''
वित्र गंगाजल से नहाए कैदी (ETV Bharat)
आध्यात्मिक शुद्धि का भाव: जेल में हुए इस आयोजन का उद्देश्य कैदियों को आध्यात्मिक शुद्धि का अनुभव कराना और उनके मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाना है. गंगाजल को भारतीय संस्कृति में पवित्र और शुद्धिकरण का प्रतीक माना जाता है. जेल प्रशासन का मानना है कि गंगाजल से स्नान करने से कैदियों को मानसिक शांति मिलेगी और आध्यत्मिक रूप से मजबूती मिलेगी. कैदियों के भीतर आत्म परिवर्तन, सकारात्मक सोच और समाज की मुख्य धारा में जुड़कर अच्छा जीवन जीने की प्रेरणा मिलेगी.
राजनांदगांव में कैदियों ने किया गंगा स्नान (ETV Bharat)
राजनांदगांव में 358 कैदियों ने किया गंगा स्नान: जेल प्रशासन की मदद से राजनांदगांव में भी 358 कैदियों ने प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए जल से स्नान किया. जेल प्रशासन ने कैदियों के विशेष स्नान का बंदोबस्त किया था. कैदियों ने स्नान से पहले गंगा मईया के जयकारे लगाए और पूजा अर्चना कर पवित्र जल से स्नान किया.
बस्तर जेल में गंगा स्नान (ETV Bharat)
जय गंगा मईया के लगे जयकारे:जगदलपुर सेंट्रल जेल में भी कैदियों को गंगा स्नान कराया गया. जेल में बंद कैदियों को जैसे ही पता चला कि प्रयागराज के संगम तट से उनके लिए पवित्र जल लाया गया तो वो खुशी से फूले नहीं समाए. गंगा जल को नहाने के जल में मिलाया गया. कैदी भाईयों ने जय गंगा मईया के जयकारे के साथ स्नान किया.