उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून इनोवा हादसा: 17 दिन बाद भी घायल युवक को नहीं आया होश, पिता ने बयां किया दर्द, युवाओं से भी अपील

देहरादून इनोवा हादसा को हुए 17 दिन हो चुके है, लेकिन हादसे में घायल हुए युवक को अभीतक होश नहीं आया है.

dehradun
घटना स्थल की तस्वीर (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 28, 2024, 4:10 PM IST

देहरादून: बीती 11 नवंबर रात को देहरादून ओएनजीसी चौक पर हुए इनोवा कार हादसे में बचे एक युवक को अभी तक होश नहीं आया है. घायल युवक का देहरादून के ही निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. बीते 17 दिनों से डॉक्टर भी घायल युवक के होश में आने का इंतजार कर रहे है. घायल युवक के पिता ने भी युवाओं से अपील की है कि वो अपना ध्यान रखे, ताकि इस तरह की घटना फिर से किसी के साथ न हो. बता दें कि इस हादसे में दो युवतियों और चार युवकों समेत कुल 6 छात्रों की मौत हुई थी.

दरअसल, 11 नवंबर की रात को देहरादून ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार इनोवा की कंट्रेनर से टक्कर हो गई थी. हादसा इतना जरबदस्त था कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए थे और उसमें बैठे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि सिद्धेश अग्रवाल नाम का युवक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था. सिद्धेश अग्रवाल बीते 17 दिनों से देहरादून से सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती है, लेकिन उसे अभीतक होश नहीं आया है. डॉक्टरों के साथ पुलिस भी सिद्धेश के होश में आने का इंतजार रही है. क्योंकि सिद्धेश ही एक ऐसा व्यक्ति है, जो हादसे के बारे में बता सकता है कि आखिर उस रात सही में हुआ क्या था.

सिद्धेश पिता का दर्द: वहीं सिद्धेश के पिता विपिन कुमार ने बताया कि उनके बेटा का अभी भी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. अभी तक भी वो होश में नहीं आया है. न ही उसे किसी तरह का सेंस है. डॉक्टरों का कहना है कि वह अपना प्रयास कर रहे है. सिद्धेश के परिजन और दोस्त भी उसके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे है.

सिद्धेश ने देहरादून से ही बीकॉम किया है:सिद्धेश के पिता विपिन कुमार ने अपील की है कि सभी लोग भगवान से उनके बेटे के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ करे. विपिन कुमार ने बताया कि सिद्धेश ने देहरादून से ही बीकॉम किया है. हादसे में मरने वाले सभी उसी के दोस्त थे. सिद्धेश ने पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिता के बिजनेस में साथ दे रहा था.

दुर्घटना वाली रात शादी में गया था परिवार:विपिन कुमार ने बताया कि हादसे से एक रात पहले उनका परिवार शादी में शामिल होने के लिए शहर से बाहर गया था. उसी दौरान ये सब हो गया. विपिन कुमार ने युवाओं के अपील की है कि वो अपना ध्यान रखे, ताकि इस तरह की कोई दुर्घटना उनके साथ न घटे.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details