जोधपुर :माचिया सफारी पार्क में रविवार को एक पैंथर की इलाज के दौरान मौत हो गई. मेडिकल बोर्ड के पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग वन्यजीव प्रशासन ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. उपवन संरक्षक वन्य जीव संहिता कुमारी ने बताया कि पैंथर 'नाना' को करीब साढ़े सात साल पहले पाली से जोधपुर लाया गया था. 10 दिसंबर को पैंथर नाना की लड़ाई उसके जुड़वा भाई बेड़ा से एनक्लोजर में हुई थी. इसमें नाना की पूंछ के नीचे का हिस्सा और कमर के पास का हिस्सा बुरी तरह से जख्मी हो गया था. इससे उसका चलना फिरना बंद हो गया था, जिसके चलते उसे अलग एनक्लोजर में शिफ्ट कर दिया गया था.
रविवार को जब केयर टेकर उसे खाना देने आया तो नाना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. केयर टेकर को थोड़ा शक हुआ तो उसने आवाज देकर पुकारा, लेकिन नाना में कोई हलचल नहीं हुई. इसके बाद केयरटेकर ने अधिकारियों को सूचित किया और डॉक्टर की टीम ने उसकी जांच की, जिसमें उसे मृत पाया गया. इसके बाद नियमानुसार विभाग की अनुमति के बाद मेडिकल बोर्ड गठित कर उसका पोस्टमार्टम किया गया. बोर्ड ने हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई है. बरेली की लैब में जांच के लिए विसरा भेजे गए हैं.