राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाई 'बेड़ा' के हमले में घायल पैंथर 'नाना' की मौत, किया गया अंतिम संस्कार - MACHIYA SAFARI PARK

जोधपुर माचिया सफारी पार्क में भाई से संघर्ष में घायल पैंथर की मौत हो गई है. उसका अंतिम संस्कार किया गया है.

घायल पैंथर 'नाना' की मौत
घायल पैंथर 'नाना' की मौत (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 10:46 AM IST

जोधपुर :माचिया सफारी पार्क में रविवार को एक पैंथर की इलाज के दौरान मौत हो गई. मेडिकल बोर्ड के पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग वन्यजीव प्रशासन ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. उपवन संरक्षक वन्य जीव संहिता कुमारी ने बताया कि पैंथर 'नाना' को करीब साढ़े सात साल पहले पाली से जोधपुर लाया गया था. 10 दिसंबर को पैंथर नाना की लड़ाई उसके जुड़वा भाई बेड़ा से एनक्लोजर में हुई थी. इसमें नाना की पूंछ के नीचे का हिस्सा और कमर के पास का हिस्सा बुरी तरह से जख्मी हो गया था. इससे उसका चलना फिरना बंद हो गया था, जिसके चलते उसे अलग एनक्लोजर में शिफ्ट कर दिया गया था.

रविवार को जब केयर टेकर उसे खाना देने आया तो नाना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. केयर टेकर को थोड़ा शक हुआ तो उसने आवाज देकर पुकारा, लेकिन नाना में कोई हलचल नहीं हुई. इसके बाद केयरटेकर ने अधिकारियों को सूचित किया और डॉक्टर की टीम ने उसकी जांच की, जिसमें उसे मृत पाया गया. इसके बाद नियमानुसार विभाग की अनुमति के बाद मेडिकल बोर्ड गठित कर उसका पोस्टमार्टम किया गया. बोर्ड ने हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई है. बरेली की लैब में जांच के लिए विसरा भेजे गए हैं.

पढ़ें.टाइगर और पैंथर में वर्चस्व की लड़ाई, पैंथर की हुई मौत, जंगल से बरामद हुई लाश

मादा से अलग किया था दोनों :माचिया में नाना और बेड़ा दोनों दो मादाओं के साथ रहते थे. वन विभाग वन्यजीव ने दोनों नर पैंथर को दोनों मादा पैंथर से दिसंबर माह में अलग किया और दोनों भाइयों को एक एनक्लोजर में रखा था. बताया जाता है कि दोनों भाइयों में खूब जमती थी. साथ ही खेलते थे, लेकिन 10 दिसंबर को दोनों अचानक आपस में भिड़ गए. इस दौरान बेड़ा ने नाना के शरीर पर पीछे से हमला कर घायल कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details