नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिलोकपुरी में गोलीबारी में घायल हुए बॉडीबिल्डर रवि यादव की शुक्रवार को मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. रवि की मौत से नाराज परिजनों ने शुक्रवार शाम पूर्वी दिल्ली की डीसीपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. परिजनों ने जांच अधिकारी पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया.
जांच में कोताही का आरोपःमृतक के चाचा देवेंद्र यादव ने बताया कि रवि की हत्या के मामले में जांच अधिकारी सही ढंग से जांच नहीं कर रहे हैं. उन्होंने अब तक चश्मदीद का भी बयान दर्ज नहीं किया है. जांच के नाम पर पीड़ित परिवार को ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को निकालने के लिए कहा जा रहा है. देवेंद्र यादव का कहना आरोपी नशे का कारोबार करता है. रवि इसका विरोध करता था जिसकी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी. उनकी मांग है कि इस पूरे मामले की जांच दूसरे जांच अधिकारी को सौपी जाए.
11 दिसंबर को की गई थी फायरिंग:बतादें की बुधवार रात तकरीबन 12 बजे रवि अपने दोस्तों के साथ अपने घर के पास त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक के मंदिर वाले पार्क में लकड़ी जलाकर आग सेक रहा था. बताया जा रहा कि तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने रवि पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. रवि को पांच गोली लग गई और वह वही बेहोश हो गया.आनन फानन में उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाएगा. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटपड़गंज मैक्स में भर्ती कराया गया है. जहा शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी.