उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहल में पर्यटकों की मेडिकल इमरजेंसी में मदद करेगी 'मे आई हेल्प यू' टीम - Archaeological Survey of India - ARCHAEOLOGICAL SURVEY OF INDIA

आगरा ताजमहल का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों की तबीयत बिगड़ने पर अब तत्काल मेडिकल सुविधा मिलेगी. इसके अलावा ठंडा पेयजल और कूलकर की व्यवस्था की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 7:29 PM IST

ताजमहल के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की पहल. देखें खबर

आगरा :मोहब्बत की निशानी ताज दीदार करने आने वाले पर्यटकों को गर्मी परेशान कर रही है. बीते दिनों गर्मी से ताजमहल में हरियाणा की महिला पर्यटक की तबीयत खराब होने से मौत हो गई और आठ से ज्यादा पर्यटक गर्मी से बेहाल होकर बेहोश हुए और गिरने से चोटिल हो गए. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) अब पर्यटकों की परेशानी देखकर मेडिकल इमरजेंसी में मदद के लिए नई पहल करने जा रहा है. जिसके तहत ताजमहल में 'मे आई हेल्प यू' टीम तैनात होंगी. ताजमहल में ठंडे पेयजल की व्यवस्था के लिए दो वॉटर कूलर प्लांट लगाए गए हैं. जिससे पर्यटकों ठंडा पेयजल मिल सके. ताजमहल के पूर्वी दालान में कूलर भी लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही आगरा किला और फतेहपुर स्मारक में भी पर्यटकों को गर्मी से निजात दिलाने को कूलर लगाए जा रहे हैं.


बता दें, मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा में हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. स्कूलों की छुट्टी होने से ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है. गर्मी में भी देशी और विदेशी पर्यटक आगरा में ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर स्मारक समेत अन्य स्मारक देखने आते हैं. स्मारकों में घूमने के दौरान पर्यटक अभी से गर्मी की वजह से परेशान हो रहे हैं. जिसको लेकर एएसआई ने इंतजाम शुरू कर दिए हैं.


50 से 60 मीटर पर मिलेगा ठंडा पानी :एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि अक्सर गर्मी में ताजमहल आने वाले पर्यटक पेयजल की समस्या से परेशान होते हैं. इसको लेकर इस बार दो नए वॉटर कूलर प्लांट लगाए गए हैं. जिससे ताजमहल में ईस्ट गेट, वेस्ट गेट के साथ ही रॉयल गेट के बाहर फोर कोर्ट एरिया और रॉयल गेट के अंदर भी पर्यटकों को ठंडा पानी 50 से 60 मीटर की दूरी पर मिलेगा. जिससे उनकी पानी नहीं मिलने या गर्म पानी मिलने की समस्या का समाधान होगा. इसके साथ ही दूसरे स्मारकों पर भी पेयजल की बेहतर व्यवस्था की गई है.


कूलर की व्यवस्था की जा रही :डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में गर्मी को लेकर कई सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. इसमें तीनों ही स्मारकों पर पर्यटकों के लिए कूलर की व्यवस्था की जा रही है. जिससे वे गमी में एक जगह बैठकर गर्मी से निजात पा सकें. ताजमहल में रॉयल गेट के पास दो दालान हैं. जिसमें से पश्विमी दालान में पहले से फोटो प्रदर्शनी है. इसलिए, वहां पर जगह नहीं है. ऐसे में पूर्वी दालान में कूलर की व्यवस्था की जा रही है. जो पर्यटक ताजमहल के मुख्य गुम्मद पर नहीं जाना चाहते हैं. वे अपने साथी पर्यटक या परिजन का कूलर की हवा में बैठकर इंतजार कर सकें. ऐसे ही आगरा किला में दीवान ए आम और फतेहपुर सीकरी स्मारक में भी कूलर की व्यवस्था करने जा रहे हैं.


मेडिकल टीम करेगी मदद :पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल मुताबिक ताजमहल परिसर में गर्मी की वजह से पर्यटकों को परेशानी हो रही है. बीते दिनों में भी कई पर्यटक गर्मी से परेशान होकर बेहोश हो गए. गर्मी को देखते हुए ताजमहल पर मेडिकल टीम तैनात की है. अक्सर करके पर्यटक जब ताजमहल घूम कर आता है तो रॉयल गेट या उसके आसपास वो थक जाता है. तब उसकी तबियत बिगड़ती है. इसको लेकर एक नई पहल करने जा रहे हैं. जिसके तहत ताजमहल परिसर में छह से आठ कर्मचारियों की टीमें बनाई जा रही हैं. जो पर्यटकों की मदद के लिए डेडिकेटेट होंगे. जिस भी पर्यटक की तबियत खराब होगी. उसे तत्काल मेडिकल टीम के रूम तक पहुंचाएंगे. इसके साथ ही एम्बुलेंस तक पहुंचाने का काम भी करेंगे. इस टीम में शामिल कर्मचारी मे आई हेल्प यू की टीशर्ट पहने हुए होंगे. मेडिकल इमरजेंसी में उनसे संपर्क किया जा सकेगा. ये कर्मचारी पूर्वी गेट परिसर, पश्चिमी गेट परिसर, रॉयल गेट के साथ ही ताजमहल के पास तैनात रहेंगे.


गर्मी से बेहोश हो रहे पर्यटक

- 28 मार्च 2024 को रूस की प्रोकोपेवा झान्ना ताजमहल के मुख्य गुंबद पर गर्मी के कारण ही बेहोश होकर गिर गई थी. एएसआई और सीआईएसएफ जवानों ने उसे व्हील चेयर पर बैठाकर ट्रीटमेंट के लिए डिस्पेंसरी भेजा था.

- 27 मार्च 2024 को ताजमहल में गर्मी से बेहाल होकर मल्लापुरम केरल निवासी 28 वर्षीय हर्षा पी और 22 वर्षीय आलिया की तबियत खराब हुई थी. दोनों को तेज धूप और गर्मी से उल्टी व दस्त हो गए. दिल्ली की 7 साल की बच्ची की भी गर्मी से बेहोश होकर गिरकर चोटिल हो गई थी.

- 20 मार्च 2024 को ताजमहल पर बिहार की 80 वर्षीय कमला देवी गर्मी से बेहोश होकर गिर गई. उनके हाथ में चोट लगी. उसी दिन फर्रुखाबाद के ताजपुर के अनीश कुमार भी गर्मी से बेहाल होकर गिर गए थे.

- 19 मार्च को हरियाणा के सिरसा जिले के गांव ताजिया खेडा की 65 वर्षीय पार्वती देवी की ताजमहल परिसर में रॉयल गेट पर तबियत खराब हो गई थी. पार्वती देवी की अस्पताल ले जाने में मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें : ताजमहल या तेजोमहालय को लेकर कोर्ट में फिर वाद दायर, जानिए अधिवक्ता ने क्या दिए तर्क? - Agra Tajmahal Controversy News

यह भी पढ़ें : ताजमहल का दीदार करने पहुंचे 3 पर्यटक बेहोश होकर गिरे, गर्मी का दिखने लगा असर - TAJ MAHAL NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details