हरिद्वार:न्यू ईयर के मद्देनजर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट पर है और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार देर रात पुलिस को रानीपुर क्षेत्र स्थित एक होटल में मानव तस्करी की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और होटल में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान पुलिस को होटल के हॉल में दिल्ली और हरियाणा से आए 10 युवक-युवतियां शराब का सेवन करते हुए मिले. पूछताछ में पता चला कि सभी आपस में दोस्त हैं और हरिद्वार घूमने के लिए आए थे. मौज-मस्ती के दौरान शराब के नशे में उनके बीच विवाद हुआ, जिसके चलते समूह में से एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को मानव तस्करी की झूठी सूचना दे दी.
पुलिस ने युवक-युवतियों का मेडिकल परीक्षण कराकर पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया. साथ ही, मौके पर मौजूद दो फोर व्हीलर वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम (MV एक्ट) के तहत सीज कर दिया. होटल के मालिक पर भी पुलिस अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया गया और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना करने की सख्त हिदायत दी गई.