वाराणसी:वाराणसी एयरपोर्ट पर शनिवार को विमान में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. शाम लगभग 4 बजे किसी महिला ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को फोन कर दिल्ली जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना दी. कहा कि उस विमान में उसका पति भी सवार है. तत्काल विमान को चेक करवाएं नहीं तो अनर्थ हो जाएगा. तब तक विमान दिल्ली पहुंच चुका था. वहां विमान के उतरने के बाद उसकी जांच पड़ताल की गई, हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
इंडिगो का विमान वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए 4.25 बजे उड़ान भरी. विमान के उड़ान भरने के बाद टर्मिनल मैनेजर को एक महिला की कॉल आई. वह बोली कि मेरा पति विमान में है. विमान में बम है. पति की जान खतरे में है, बचा लीजिए. जिसके बाद एयरपोर्ट पर कुछ क्षण के लिए अफरातफरी मच गई. तत्काल एयरपोर्ट अधिकारियों सहित सीआईएसएफ के जवान सक्रिय हुए.
दिल्ली में विमान के उतरने के बाद तत्काल बम निरोधक दस्ता सहित सभी विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल में लग गए. हालांकि विमान में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. जानकारी के मुताबिक विमान में सवार विमल कुमार पांडे नोएडा के निवासी हैं, की पत्नी अमृता पाण्डेय ने ही कॉल कर सूचना दी थी.
इस बारे में जब एयरपोर्ट डायरेक्टर पुनीत गुप्ता ने बताया कि महिला द्वारा फोन करके यह बताया गया कि उसे किसी ने इंडिगो फ्लाइट में बम होने की जानकारी दी है. जिसके बाद से वह परेशान है क्योंकि उस फ्लाइट में उसका पति दिल्ली के लिए रवाना हुआ है. उसका पति फ्लाइट में सुरक्षित नहीं है और बाकी पैसेंजर की जान भी खतरे में है. इसलिए फ्लाइट को तुरंत रोका जाए और उसकी जांच की जाए. इसके बाद तत्काल फ्लाइट में पायलट और अन्य लोगों से संपर्क किया गया, लेकिन तब तक फ्लाइट दिल्ली में लैंड होने वाली थी इसलिए दिल्ली में उसे उतारने के बाद उसकी प्रॉपर जांच पड़ताल की गई.
यह भी पढ़ें :यूपी में गर्मी-काल; बनारस में अंतिम संस्कार के लिए आने वाले शव 2 दिनों में दोगुने हुए, मणिकर्णिका घाट पर कम पड़ी जगह - Deaths Increased Due To Heat