रायपुर :टमाटर, प्याज और लहसुन ने गृहिणियों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है. टमाटर के दाम 80 से 100 रुपये किलो तक हैं. प्याज के दाम भी बढ़े हुए हैं. वहीं लहसुन 400 रुपए के करीब पहुंच गया है. हरी सब्जियों के दाम भी बढ़े हुए हैं.
शहरों में सब्जियों के दाम बढ़े : धमतरी में टमाटर 70 से 80 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं प्याज 60 रुपए और लहसुन 380 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. बेमेतरा में प्याज 80 रुपए किलो और लहसुन 350 रुपए किलो बिक रहा है. जगदलपुर में टमाटर 80-100 रु और प्याज 60 रुपए बिक रही है. सरगुजा में टमाटर 60 से 80, लहसुन 250 से 300 और प्याज की कीमत 60 रुपए है. कांकेर में टमाटर के दाम 70 से 80 रूपए है. कवर्धा में टमाटर 70, लहसुन 350 और प्याज 60 से 70 रुपए में बिक रही है.