राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उद्योगपति मुकेश अंबानी की पुत्रवधू राधिका अंबानी ने किए श्रीनाथजी के दर्शन - RADHIKA AMBANI VISITED SHRINATHJI

अपने पिता सुधीर मर्चेंट और मां के साथ श्रीनाथजी पहुंचीं राधिका अंबानी, विधिवत पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद.

RADHIKA AMBANI VISITED SHRINATHJI
पिता सुधीर मर्चेंट और मां के साथ श्रीनाथजी पहुंचीं राधिका अंबानी (ETV BHARAT Rajsamand)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 7:03 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 8:42 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद) : पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर में शनिवार को प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी की पुत्रवधू व अनंत अंबानी की धर्मपत्नी राधिका (मर्चेंट) अंबानी ने ठाकुर के दर्शन व पूजन के लिए पहुंची. इस दौरान उनके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे, जिन्होंने श्रीजी के श्रृंगार व राजभोग झांकी के दर्शन किए.

राधिका (मर्चेंट) अंबानी अपने विवाह के बाद पहली बार श्रीनाथजी के द्वार आईं और उन्होंने प्रभु के श्रृंगार और राजभोग झांकी के दर्शन किए. वहीं, उनके साथ उनके पिता सुधीर मर्चेंट और मां सहित अन्य परिजनों ने भी श्रीजी के दर्शन किए. वहीं, दर्शन के बाद मर्चेंट परिवार का तिलकायत पुत्र युवराज विशाल बावा ने रजाई और ऊपरना ओढ़ाकर व श्रीजी का प्रसाद प्रदान कर उनका स्वागत किया.

राधिका अंबानी ने किए श्रीनाथजी के दर्शन (ETV BHARAT Rajsamand)

इसे भी पढ़ें -डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किए श्रीनाथजी के दर्शन - SHRINATHJI TEMPLE

इस अवसर पर राधिका (मर्चेंट) अंबानी ने विशाल बावा से श्रीजी प्रभु के राग, भोग, श्रृंगार और पुष्टिमार्गीय सेवा व प्रभु की लीलाओं के संदर्भ में भी चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि वो जल्द ही अपने पूरे परिवार के साथ श्रीजी प्रभु के दर्शन के लिए आएंगी.

इस दौरान मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, तिलकायत मुख्य सलाहकार अंजन शाह, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायत सचिव लीलाधर पुरोहित, समाधानी उमंग मेहता, जमादार हर्ष सनाढ्य और कैलाश पालीवाल समेत अन्यजन मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 4, 2025, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details