मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर जू में जानवर बढ़ा रहे परिवार, 1 सप्ताह में पैदा हुए 11 बच्चे - INDORE ZOO ANIMALS BABY BIRTH

इंदौर प्राणी संग्रहालय में भालू, हिप्पोपोटामस, बाघ और शेर के कुनबा में वृद्धि. जानवरों को मिला रहा अच्छा माहौल और व्यवस्था है बड़ी वजह.

INDORE ZOO ANIMALS BABY BIRTH
1 सप्ताह में 11 वन्य प्राणियों की कुनबा बढ़ी (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 10:40 PM IST

इंदौर: साल 2025 का फरवरी महीना कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के लिए खुशियों वाला साबित हो रहा है. यहां लगातार अलग-अलग जानवरों के कुनबे में वृद्धि हो रही है. 1 सप्ताह में यहां भालू, बाघ, शेर और हिप्पोपोटामस के कुनबे में वृद्धि हुई है. सोमवार को बाघ, शेर और हिप्पोपोटामस के कुनबे में वृद्धि की सूचना प्रबंधन को मिली.

हिप्पो, बाघ और शेर के कुनबे में वृद्धि

प्राणी संग्रहालय में सोमवार को बड़ी खुशखबरी सामने आई. यहां बाघिन जमुना ने 3 शावकों को जन्म दिया. वहीं, शेरनी सुंदरी ने भी 2 शावकों को जन्म दिया है. इसके साथ ही प्राणी संग्रहालय में मौजूद दरियाई घोड़ा यानी हिप्पोपोटामस ने भी 1 बच्चे को जन्म दिया है. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि "जमुना ने 2 अलग-अलग रंगों के 3 शावकों को जन्म दिया है. वहीं, शेरनी सुंदरी ने 2 शावकों को जन्म दिया है. मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं, मां अपने बच्चों की देखभाल कर रही है. वहीं, प्रबंधन द्वारा भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है."

हिप्पो बाघ और शेर के कुनबे में वृद्धि (ETV Bharat)

एक सप्ताह में 11 बच्चों का जन्म

शेर और बाघ के कुनबे में वृद्धि के साथ-साथ यहां मौजूद हिप्पोपोटामस के कुनबे में भी वृद्धि हुई है. हिप्पोपोटामस ने 1 बच्चे को जन्म दिया है, जिनकी संख्या अब 3 हो गई है. वहीं, बीते दिनों यहां भालू प्रभा और 1 अन्य भालू ने बच्चे को जन्म दिया. जिससे कुल 5 भालू के बच्चों की संख्या बढ़ी है. ऐसे में एक सप्ताह के भीतर यहां करीब 11 बच्चों ने जन्म लिया है.

एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम में मिलेगी मदद

प्राणी संग्रहालय प्रबंधन के अनुसार जानवरों को दिए जाने वाले अच्छे माहौल और यहां मौजूद व्यवस्था के चलते लगातार जानवरों के कुनबे में वृद्धि हो रही है. इससे प्राणी संग्रहालय को एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम में मदद मिलेगी. पूर्व में भी प्राणी संग्रहालय में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अलग-अलग जानवर लाए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details