इंदौर: साल 2025 का फरवरी महीना कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के लिए खुशियों वाला साबित हो रहा है. यहां लगातार अलग-अलग जानवरों के कुनबे में वृद्धि हो रही है. 1 सप्ताह में यहां भालू, बाघ, शेर और हिप्पोपोटामस के कुनबे में वृद्धि हुई है. सोमवार को बाघ, शेर और हिप्पोपोटामस के कुनबे में वृद्धि की सूचना प्रबंधन को मिली.
हिप्पो, बाघ और शेर के कुनबे में वृद्धि
प्राणी संग्रहालय में सोमवार को बड़ी खुशखबरी सामने आई. यहां बाघिन जमुना ने 3 शावकों को जन्म दिया. वहीं, शेरनी सुंदरी ने भी 2 शावकों को जन्म दिया है. इसके साथ ही प्राणी संग्रहालय में मौजूद दरियाई घोड़ा यानी हिप्पोपोटामस ने भी 1 बच्चे को जन्म दिया है. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि "जमुना ने 2 अलग-अलग रंगों के 3 शावकों को जन्म दिया है. वहीं, शेरनी सुंदरी ने 2 शावकों को जन्म दिया है. मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं, मां अपने बच्चों की देखभाल कर रही है. वहीं, प्रबंधन द्वारा भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है."