इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने एक बार फिर स्वच्छता का नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. दरअसल, 19 अक्टूबर को वर्ल्ड टॉयलेट डे पर इंदौर शहर के 1 लाख 2202 लोगों ने पब्लिक टॉयलेट के सामने सेल्फी लेकर ऑनलाइन अपलोड किया है. नगर निगम द्वारा चलाए गए "जा कर देखो" अभियान के तहत लोगों ने मंगलवार को 700 पब्लिक टॉयलेट के सामने जाकर सेल्फी ली, जिससे एक रिकॉर्ड बना है.
1 लाख सेल्फी का रिकॉर्ड
इंदौर में मंगलवार को दिन भर चले इस अभियान के बाद विश्व शौचालय दिवस पर नगर निगम ने ये जानकारी सार्वजनिक की है. दरअसल, इंदौर में पहली बार सार्वजनिक शौचालयों के बाहर लोगों द्वारा सेल्फी लेने और अपलोड करने के अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल करने का दावा किया है. वर्ल्ड टॉयलेट डे के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त शिवम वर्मा और स्वास्थ्य प्रभारी अश्विन शुक्ल ने बताया कि वर्ल्ड टॉयलेट डे के उपलक्ष्य में शौचालय सुपर स्पॉट अभियान के तहत शौचालयों के सामने 1 लाख सेल्फी लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.
1 लाख सेल्फी का बना रिकॉर्ड (Indore Muncipal Corporation) जागरुकता में भी सबसे आगे इंदौरवासी
बता दें कि दिन भर चले अभियान के बाद शाम तक इंदौर के जागरूक लोगों ने इस अभियान को ऐतिहासिक बनाते हुए 1,02,202 सेल्फी ली हैं. इस अभियान के अंतर्गत शहर के नागरिकों ने स्वच्छता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर यह सिद्ध कर दिया है कि इंदौर न केवल स्वच्छता में नंबर 1 है, बल्कि जागरूकता और सहभागिता में भी सबसे आगे है. इस दौरान विभिन्न समाजसेवी संगठनों, स्कूलों, आरडब्ल्यूए और युवाओं ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया.
महापौर ने व्यक्त किया आभार
इंदौर नगर निगम के अलावा शहर के लोगों की इस उपलब्धि के लिए महापौर भार्गव, आयुक्त वर्मा और स्वास्थ्य प्रभारी शुक्ल ने शहरवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है. सभी ने इस अभियान को शहर की स्वच्छता संस्कृति का प्रतीक बताया.
यह था अभियान का उद्देश्य
शौचालयों के नियमित उपयोग और स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और इंदौर को खुले में शौच मुक्त और स्वच्छता में सर्वोच्च स्थान बनाए रखने के प्रयास को सशक्त करना था.