इंदौर: भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के चलते शनिवार को अपनी विधानसभा पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सदस्यता अभियान के साथ तरह-तरह की समस्याओं से भी रूबरू होना पड़ा. महिलाओं सहित लोगों ने क्षेत्र में नशाखोरी, जल संकट और ड्रेनेज जैसी अन्य मामलों की शिकायतें उनसे की. तो मंत्री ने न केवल अधिकारियों को मौके पर उनके निराकरण के लिए निर्देशित किया बल्कि वह पुलिस के अधिकारियों को भी फटकारते नजर आए.
मंत्री सदस्य बनाने पहुंचे थे भागीरथपुरा
दरअसल कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सदस्यता अभियान को लेकर क्षेत्र 1 के वार्ड क्र. 11 में भागीरथपुरा में जनसंपर्क कर घर घर जाकर जनता से मिलकर उन्हें भाजपा का सदस्य बनाने पहुंचे थे. जहां उन्होंने वार्ड में घर-घर जाकर लोगों को सदस्य बनाया. हालांकि इस दौरान उन्हें क्षेत्र की समस्याओं का भी सामना करना पड़ा. अपने भ्रमण के दौरान कई मौके ऐसे आए जब स्थानीय मतदाताओं ने उन्हें कभी जल संकट की समस्या बताई तो कभी गंदगी और ड्रेनेज की. हालांकि इस दौरान उन्होंने लोगों की सभी समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया. लेकिन एक के बाद एक शिकायतें और समस्याएं सामने आने के कारण वह भी नाराज हुए बिना नहीं रह सके. इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने उन्हें अपनी समस्याओं से जुड़े ज्ञापन भी दिए.
जनता की सुनी समस्याएं, पुलिस को फटकारा
वहीं, थाने में और नगर निगम में उनकी सुनवाई नहीं होने की शिकायतें भी विजयवर्गीय तक पहुंचीं. जिसे उन्होंने हल कराने का आश्वासन दिया. हालांकि उन्होंने यहां कई विकास कार्यों की घोषणा भी की. इसी दौरान यहां क्षेत्र में नशाखोरी और नशे की सामग्री के बिकने का मामला भी सामने आया. जिस पर मंत्री विजयवर्गीय खासे नाराज नजर आए. उन्होंने उनके साथ चल रहे स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को भी इस दौरान फटकार लगाई. क्षेत्र की जो समस्याएं हैं उन्हें तत्काल हल करने के निर्देश भी दिए. किसके बाद मीडिया से चर्चा में उन्हें स्पष्ट करना पड़ा की क्षेत्र के पार्षद ने कई कार्य कराए हैं लेकिन स्थानीय रह वासियों ने जो समस्याएं उन्हें बताई हैं उसके भी निराकरण के निर्देश दिए गए हैं.
एक नंबर विधानसभा में 102 परसेंट सदस्यता
इंदौर जिले में भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर दिए गए लक्ष्य में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की एक नंबर विधानसभा में सर्वाधिक सदस्य बनाए गए हैं. लक्ष्य संख्या 78,000 के बदले में 81,000 है जो 102% है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि, ''जनता भाजपा द्वारा किए जा रहे विकास कार्य और पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की बदौलत भाजपा के साथ लगातार जुड़ रही है.''