मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फरवरी ने दिखाया रंग, पश्चिमी विक्षोभ से ठिठुरा मालवा निमाड़, IMD की नई चेतावनी - INDORE WEATHER UPDATES

पश्चिमी विक्षोभ ने मध्य प्रदेश के मौसम का हाल बिगाड़ दिया है. पूरा मालवा निमाड़ ठंड से कांप रहा है. पढ़ें IMD का पूर्वानुमान.

COLD INCREASED IN MALWA NIMAR
पश्चिमी विक्षोभ से ठिठुरा मालवा निमाड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 6:24 AM IST

Updated : Feb 7, 2025, 7:43 AM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश में बसंत पंचमी के बाद आखिरकार मौसम ने एक बार फिर ठंड का असर दिखाया है. लिहाजा दिन और रात के तापमान में एक बार फिर कमी आई है. नतीजतन इंदौर समेत मालवा निमाड़ के कई इलाकों में 3 से 4 डिग्री तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिर गया है. मौसम विज्ञानियों से इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ को बताया है. जिससे हवा में नमी के कारण ठंडक बढ़ गई है.

न्यूनतम तापमान 5 डिग्री गिरा
दरअसल, इंदौर समेत देवास, शाजापुर, खरगोन आदि जिलों में अचानक मौसम में घुली ठंडक का असर देखा जा रहा है. इंदौर में पिछले 48 घंटों में तापमान में अचानक गिरावट देखने को मिली. जिले में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री गिर गया है. वहीं, अधिकतम तापमान में भी थोड़ी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए इसी तरह की स्थितियों की संभावना जताई है. जिसके चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक ठंडा रहने की उम्मीद है.

IMD की नई चेतावनी (ETV Bharat)

इधर, बुधवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस था, यही स्थिति आज देखी गई. जिसके चलते दिन में भी ठंडी हवाओं का असर रहा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 13. डिग्री सेल्सियस बताया गया था, जिसमें मंगलवार की तुलना में दो डिग्री की वृद्धि हुई थी.

8 फरवरी तक बनी रहेगी ठंड
कृषि महाविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचएल खपेडिया ने बताया कि, ''पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण हवाओं में गति में परिवर्तन रहा और नमी आई. जिसके चलते मौसम में बदलाव आया है. ऐसी ही स्थिति 7 और 8 फरवरी तक रहने की संभावना है. 8 फरवरी के बाद से फिर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री का उछाल रहेगा. हालांकि फिर कुछ दिन बाद यही स्थिति फिर से देखने को मिलेगी.''

Last Updated : Feb 7, 2025, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details