इंदौर: मध्य प्रदेश में बसंत पंचमी के बाद आखिरकार मौसम ने एक बार फिर ठंड का असर दिखाया है. लिहाजा दिन और रात के तापमान में एक बार फिर कमी आई है. नतीजतन इंदौर समेत मालवा निमाड़ के कई इलाकों में 3 से 4 डिग्री तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिर गया है. मौसम विज्ञानियों से इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ को बताया है. जिससे हवा में नमी के कारण ठंडक बढ़ गई है.
न्यूनतम तापमान 5 डिग्री गिरा
दरअसल, इंदौर समेत देवास, शाजापुर, खरगोन आदि जिलों में अचानक मौसम में घुली ठंडक का असर देखा जा रहा है. इंदौर में पिछले 48 घंटों में तापमान में अचानक गिरावट देखने को मिली. जिले में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री गिर गया है. वहीं, अधिकतम तापमान में भी थोड़ी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए इसी तरह की स्थितियों की संभावना जताई है. जिसके चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक ठंडा रहने की उम्मीद है.