इंदौर।देश के सबसे साफ शहर इंदौर में 7 जुलाई से शुरू हो रहे 51 लाख वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. दरअसल इसकी शुरुआत इंदौर स्थित शासकीय कला एवं वाणिज्य कॉलेज से होने जा रही है. यहां अमित शाह इंदौर संभाग के आठ जिलों में शुरू होने जा रहे एक्सीलेंस कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे. लिहाजा गृहमंत्री के प्रोटोकॉल के तहत यहां उनके स्वागत के साथ अन्य तैयारियां की जा रही हैं.
अमित शाह ने स्वीकारा मोहन यादव का प्रपोजल
दरअसल, इंदौर शहर में एक साथ 51 लाख पौधों को लगाने के लिए विशाल वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत 7 जुलाई से होने जा रही है. इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विगत दिनों देश के गृहमंत्री अमित शाह को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था. लिहाजा 7 जुलाई से इंदौर में शुरू होने जा रहे महा वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत अमित शाह करेंगे. जो शहर के भवर कुआं क्षेत्र में मौजूद शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय परिसर में होगी. शाह एक्सीलेंस कॉलेज के शुभारंभ के साथ संभाग में शुरू होने जा रहे आठ एक्सीलेंस कॉलेज का भी शुभारंभ करेंगे. Amit Shah Accepted Mohan Yadav's Proposal
Also Read: |