मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमित शाह कॉलेज में बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम मोहन यादव का प्रपोजल किया एक्सेप्ट - amit shah launch plantation abhiyan - AMIT SHAH LAUNCH PLANTATION ABHIYAN

इंदौर में वृक्षारोपण का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है. 7 जुलाई से शुरु हो रहे वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. दरअसल मध्य प्रदेश में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत साढ़े पांच करोड़ पेड़ लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. केवल इंदौर में ही 7 जुलाई से 14 जुलाई तक 51 लाख पौधे रोपे जाएंगे. अभियान की शुरुआत इंदौर स्थित शासकीय कला एवं वाणिज्य कॉलेज से होगी.

AMIT SHAH LAUNCH PLANTATION ABHIYAN
अमित शाह करेंगे वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत (Etv Bharat GRAPHICS)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 7:11 AM IST

Updated : Jul 6, 2024, 11:57 AM IST

इंदौर।देश के सबसे साफ शहर इंदौर में 7 जुलाई से शुरू हो रहे 51 लाख वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. दरअसल इसकी शुरुआत इंदौर स्थित शासकीय कला एवं वाणिज्य कॉलेज से होने जा रही है. यहां अमित शाह इंदौर संभाग के आठ जिलों में शुरू होने जा रहे एक्सीलेंस कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे. लिहाजा गृहमंत्री के प्रोटोकॉल के तहत यहां उनके स्वागत के साथ अन्य तैयारियां की जा रही हैं.

डॉ. सुधा सिलावट, संयुक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग (Etv Bharat)

अमित शाह ने स्वीकारा मोहन यादव का प्रपोजल
दरअसल, इंदौर शहर में एक साथ 51 लाख पौधों को लगाने के लिए विशाल वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत 7 जुलाई से होने जा रही है. इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विगत दिनों देश के गृहमंत्री अमित शाह को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था. लिहाजा 7 जुलाई से इंदौर में शुरू होने जा रहे महा वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत अमित शाह करेंगे. जो शहर के भवर कुआं क्षेत्र में मौजूद शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय परिसर में होगी. शाह एक्सीलेंस कॉलेज के शुभारंभ के साथ संभाग में शुरू होने जा रहे आठ एक्सीलेंस कॉलेज का भी शुभारंभ करेंगे. Amit Shah Accepted Mohan Yadav's Proposal

शासकीय कला एवं वाणिज्य कॉलेज इंदौर (Etv Bharat)

Also Read:

नए मिशन पर इंदौर! क्लीन सिटी में चलेगा दुनिया का सबसे बड़ा प्लांटेशन ड्राइव, रोपे जाएंगे 51 लाख पौधे - indore plantation world record

इंदौर से अमित शाह करेंगे 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का आगाज, 51 लाख पौधे रोप वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी - Ek Ped Maan Ke Naam Campaign

इंदौर में 51 लाख पौधारोपण का संकल्प, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सिखाए पौधारोपण के गुर

सबसे पुराने कॉलेज से अभियान की शुरुआत
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा विभाग की संयुक्त संचालक डॉक्टर सुधा सिलावट ने बताया, ''7 जुलाई को कॉलेज में मुख्यमंत्री और अमित शाह एक्सीलेंस कॉलेज का उद्घाटन करेंगे.'' उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त निशांत बरबड़े के अलावा उच्च शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. पौधारोपण अभियान की जानकारी देते हुए निशांत बरबड़े ने बताया, ''इंदौर का शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय प्रदेश का सबसे पुराना और सर्वाधिक छात्र संख्या वाला कॉलेज है. इसलिए गृहमंत्री और राज्य सरकार यहां से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करने जा रही है.

Last Updated : Jul 6, 2024, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details