मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री की DP में चोरों की सेंध, टार्गेट पर आए सांवेर के ट्रांसफार्मर और सर्विस लाइन - THEFT IN TULSI SILAWAT FARM

मध्य प्रदेश के कद्दावर मंत्री तुलसी सिलावट के खेत पर लगी DP से तेल चोरी. पुलिस और बिजली विभाग के हाथ पांव फूले. जानें चोर इस तेल का करते क्या हैं.

THIEF STOLEN TULSI SILAWAT FARM
चोरों ने तुलसी सिलावट के ट्रांसफार्मर का चुराया तेल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2024, 2:18 PM IST

Updated : Oct 25, 2024, 2:45 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश में अपराधियों के अलावा चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि अब वह चोरी करने में मंत्रियों को भी नहीं छोड़ रहे. इंदौर के सांवेर क्षेत्र से ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के खेत से सटे ट्रांसफार्मर का तेल ही चोर चुरा ले गए. बता दें कि चोर इन दिनों सांवेर क्षेत्र के कई गांवों में रखे ट्रांसफार्मरों से बड़े पैमाने पर तेल चोरी कर रहे हैं. जिसकी शिकायत विद्युत विभाग द्वारा लगातार शिप्रा पुलिस को की जा रही है.

चोरों ने मंत्री के ट्रांसफार्मर को बनाया निशाना

ग्राम कदवालीखुर्द में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की कृषि भूमि है. यहां के किसान कहलाने वाले मंत्री सिलावट के खेत में बिजली सप्लाई के लिए जो ट्रांसफार्मर लगाया गया था उसका गत दिनों तेल ही चोरी हो गया. जिसके कारण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ही नहीं हो सकी. इधर इस स्थिति को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी खासे परेशान हैं. शिप्रा स्थित विद्युत सब स्टेशन के सहायक यंत्री मुनेंद्र शर्मा बताते हैं, "इस साल चोरों ने सांवेर क्षेत्र में कई सारे ट्रांसफार्मर का तेल चुराकर ट्रांसफार्मर फेल कर दिए हैं.'' उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर के तेल से ट्रैक्टर चला चल जाता है और कई लोग तो कृषि यंत्र चलाने में भी इसका उपयोग करते हैं. इसी साल सिंचाई के सीजन के पहले ही क्षेत्र के 10 ट्रांसफार्मर का तेल चोरी हो चुका है."

इस साल 2 से 3 लाख रुपए के केबल हुए चोरी

सहायक यंत्री मुनेंद्र शर्मा ने कहना है, "तेल की चोरी के लिए चोर ट्रांसफार्मर में पहले छेद कर देते हैं. इसके बाद नीचे बर्तन लगाकर लीक हो रहे तेल को इकट्ठा करके ले जाते हैं. जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर फेल हो जाता है और क्षेत्र की लाइट बंद हो जाती है. चोर इन दिनों सिर्फ ट्रांसफार्मर का तेल ही नहीं, बल्कि बोरिंग में उपयोग होने वाली केबल व खंभों पर लगे तार भी चोरी कर रहे हैं. इसी साल 2 से 3 लाख रुपए के इलेक्ट्रिक तार चोरी हो चुके हैं. जबकि पिछले साल सर्विस लाइन में डाले गए 8 से 10 लाख के तार चोरी हुए हैं. जिसकी शिकायत उनके द्वारा शिप्रा पुलिस को की गई है."

यहां पढ़ें...

इंदौर में ज्वैलरी शोरूम के कर्मचारी का कारनामा, सोने के 8 हार उड़ाए

चोरी की नीयत से घर में घुसे बदमाश, युवक पर किया ऐसा हमला हो गई मौत

कांग्रेस नेता ने विद्युत विभाग पर उठाए सवाल

इस मामले के उजागर होने के बाद स्थानीय कांग्रेस नेता हंसराज मंडलोईने आरोप लगाते हुए कहा, "खेतों में बोरिंग की विद्युत सप्लाई के लिए लगाई जाने वाली इलेक्ट्रिक केबल के अलावा ट्रांसफार्मर के तेल की चोरी के मामले में आमतौर पर विद्युत विभाग पुलिस को शिकायत नहीं करता है, लेकिन इस बार मंत्री के खेत में बिजली की सप्लाई वाले ट्रांसफार्मर में ही चोरी हो गई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि स्थानीय बिजली विभाग और पुलिस इस मामले में आखिरकार क्या कार्रवाई कर पाती है?"

Last Updated : Oct 25, 2024, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details