मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में चलते टैंकर से तेजी से होने लगी गैस लीक, लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए किया ये काम - Indore Tanker Gas Leakage - INDORE TANKER GAS LEAKAGE

इंदौर में एक चलते गैस टैंकर से तेजी से गैस का रिसाव होने लगा. सड़क पर चल रहे वाहन चालकों ने गैस टैंकर के ड्राइवर को सूचना दी और टैंकर को सुनसान जगह में ले जाकर खड़ा किया गया. लोगों की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया.

INDORE TANKER GAS LEAKAGE
एलपीजी से भरे टैंकर से गैस लीकेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 1:34 PM IST

इंदौर:हीरा नगर थाना क्षेत्र के सुखलिया के पास एम आर 10 सर्विस रोड पर गैस से भरे टैंकर से गैस लीकेज होने का वीडियो सामने आया है. फिलहाल जैसे ही पूरे मामले की जानकारी क्षेत्रीय पार्षद को लगी उन्होंने पुलिस सहित संबंधित गैस एजेंसी के प्रबंधक को पूरे मामले की जानकारी दी. इस मामले में अब वहां पर सुरक्षा की दृष्टि से अलग-अलग तरह के उपाय किए जा रहे हैं.

गैस रिसाव होते देखकर लोगों ने दिखाई सूझबूझ (ETV Bharat)

एलपीजी से भरे टैंकर से गैस लीकेज

यह मामला इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के सुखलिया एमआर 10 स्थित सर्विस रोड का है. यहां पर एलपीजी से भरे हुए चलते टैंकर से अचानक गैस लीकेज होने लगी. लोगों ने जैसे ही पूरे मामले की जानकारी क्षेत्रीय कांग्रेस पार्षद को दी तो वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी हीरा नगर पुलिस सहित एलपीजी गैस प्रबंधक को दी. इसके बाद गैस लीकेज हो रहे हैं टैंकर को सुनसान इलाके में ले जाया गया और सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर बैरिकेडिंग लगाकर गैस के लीकेज बंद करने को लेकर अलग-अलग तरह की कोशिश की गई. बता दें कि टैंकर में से इतनी स्पीड से गैस लीकेज हो रही थी कि वहां पर थोड़ी ही देर में धुआं-धुआं निर्मित हो गया.

ये भी पढ़ें:

बर्निंग ट्रेन बन जाती जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस, कोच में रसोई गैस लीक होने से मची अफरा तफरी, बड़ा खुलासा

साक्षी फैक्ट्री के मालिक-मैनेजर पर केस दर्ज, केमिकल की जगह नमक से गलाते थे वेस्टेज, जो बना 5 मजदूरों की मौत का कारण

फायर ब्रिगेड सहित पहुंचे अधिकारी

गैस बंद नहीं होने के चलते फायर ब्रिगेड सहित अन्य लोगों को भी वहां पर बुलाया गया और टैंकर में से हो रही गैस लीकेज को रोकने के प्रयास किए गए. तकरीबन कुछ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर में से हो रही गैस लीकेज को रोका गया. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि घटित नहीं हुई लेकिन यदि टैंकर चालक के द्वारा इसी तरह से सड़क पर टैंकर चलता रहता तो एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details