इंदौर:हीरा नगर थाना क्षेत्र के सुखलिया के पास एम आर 10 सर्विस रोड पर गैस से भरे टैंकर से गैस लीकेज होने का वीडियो सामने आया है. फिलहाल जैसे ही पूरे मामले की जानकारी क्षेत्रीय पार्षद को लगी उन्होंने पुलिस सहित संबंधित गैस एजेंसी के प्रबंधक को पूरे मामले की जानकारी दी. इस मामले में अब वहां पर सुरक्षा की दृष्टि से अलग-अलग तरह के उपाय किए जा रहे हैं.
एलपीजी से भरे टैंकर से गैस लीकेज
यह मामला इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के सुखलिया एमआर 10 स्थित सर्विस रोड का है. यहां पर एलपीजी से भरे हुए चलते टैंकर से अचानक गैस लीकेज होने लगी. लोगों ने जैसे ही पूरे मामले की जानकारी क्षेत्रीय कांग्रेस पार्षद को दी तो वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी हीरा नगर पुलिस सहित एलपीजी गैस प्रबंधक को दी. इसके बाद गैस लीकेज हो रहे हैं टैंकर को सुनसान इलाके में ले जाया गया और सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर बैरिकेडिंग लगाकर गैस के लीकेज बंद करने को लेकर अलग-अलग तरह की कोशिश की गई. बता दें कि टैंकर में से इतनी स्पीड से गैस लीकेज हो रही थी कि वहां पर थोड़ी ही देर में धुआं-धुआं निर्मित हो गया.
ये भी पढ़ें: |