मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में गणेश पर्व के भंडारे में दनादन चले चाकू, एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर - Indore Student Murder - INDORE STUDENT MURDER

इंदौर में पुरानी रंजिश को लेकर एक छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या से सनसनी फैल गई. बीचबचाव करने के दौरान दूसरा छात्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया. ये वारदात गणेश पर्व पर चल रहे भंडारे के दौरान हुई.

Indore Student Murder
इंदौर में छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 12:30 PM IST

इंदौर।हीरानगर थाना क्षेत्र के गोरी नगर में रहने वाले अभिजीत अपने साथी सौरभ के साथ गणेश पर्व पर आयोजित भंडारे में खाना खाने के लिए गया. इसी दौरान क्षेत्र के ही 8 युवकों से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर युवकों ने दोनों छात्रों पर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने चाकू से दनादन वार किए. अभिजीत के सीने व अन्य जगहों पर चाकू मारे गए. बीचबचाव करने वाले सौरभ पर भी चाकू से हमला किया गया.

पुलिस ने भेजा अस्पताल, साथी छात्र की हालत गंभीर

इलाज के दौरान अभिजीत की मौत हो गई तो वहीं सौरभ की हालत स्थिर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि अभिजीत मूल रूप से गुना का रहने वाला था. वह इंदौर में अपने मामा के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था. रविवार रात वह अपने एक मित्र के भंडारे में शामिल होने के लिए आया था. जैसे ही विवाद बढ़ा तो लोगों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन जब चाकू चलने लगे तो भगदड़ मच गई. किसी व्यक्ति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल छात्रों को अस्पताल भेजा. लेकिन इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गई.

ALSO READ:

बैतूल में डबल मर्डर, दो बुजुर्गों को कुल्हाड़ी से काटा, परिजनों ने बताया चौंकाने वाला कारण

साहब अरेस्ट कर लो! थाने पहुंच पुलिस से बोला शख्स, 'अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर आया हूं'

पुलिस ने मौके से जरूरी साक्ष्य जमा किए

इस मामले में एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा का कहना है "हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है." मृतक छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता था. इस छात्र से हमलावरों का पुराना विवाद था. इनके बीच पहले भी कहासुनी होती रही है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से मामले की पूरी जानकारी ली. पुलिस घटना के गवाहों से सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details