मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाइनीज मांझे ने छीन ली छात्र की सांसें, धरे रह गये परिवार के अरमान, एक अन्य भी घायल - CHINESE MANJHA INDORE STUDENT DEATH

इंदौर में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है.

CHINESE MANJHA INDORE STUDENT DEATH
छात्र की मौत के बाद परिजनों ने किया चक्का जाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 4:35 PM IST

इंदौर: द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक छात्र की मौत हो गई, तो वहीं दूसरे छात्र की आंख के पास चोट आई है. जिसको प्राथमिक इलाज कर छुट्टी दे दी गई है, जबकि मृत छात्र के शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिया गया है. वहीं मृतक छात्र के परिजन शव को सड़क पर रखकर चक्का जामकर नाराजगी जाहिर की है. पुलिस से मामले में जांच कर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

चाइनीज मांझे से कटकर छात्र की मौत

दरअसल, इंदौर में बुधवार को चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हिमांश सोलंकी नाम के छात्र की मौत हो गई. वहीं छात्र विनोद को आंखे के पास चोट आई है, उसकी आंख बाल-बाल बची है. मृतक हिमांशु मनावर का रहने वाला था, लेकिन द्वारकापुरी क्षेत्र में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

चाइनीज मांझे से छात्र की हुई मौत (ETV Bharat)

गैस सिलेंडर लेने जा रहा था छात्र

हिमांशु अपने दोस्त विनोद के साथ बाइक से एलपीजी गैस का सिलेंडर लेने जा रहा था. इस दौरान जब वह फूटी कोठी चौराहे पर मौजूद ब्रिज पर पहुंचा, तभी अचानक से चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे उसका गला कट गया और पीछे बैठा विनोद चोटिल हो गया. वहीं विनोद तुरंत हिमांशु को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर गया, लेकिन जब तक वह अस्पताल पहुंचा. तब तक काफी देर हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई थी.

मृतक के परिजनों ने किया चक्का जाम

छात्र की मौत की जानकारी जब परिजनों को लगी तो वह सुबह इंदौर पहुंचे. जहां पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. परिजनों ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी व्यक्त करते हुए थाने के सामने ही शव रखकर जमकर चक्काजाम किया. इस दौरान परिजनों ने कई तरह के आरोप लगाए और चाइनीज मांझे का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंहका कहना है कि "पूरे ही मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. जिस तरह से यह घटना सामने आई है वह काफी दुखद है, लेकिन किसकी लापरवाही के कारण यह घटना घटित हुई है. उसकी जांच पड़ताल कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details