इंदौर: नगर निगम द्वारा ग्रीन बेल्ट की जमीनों पर बने हुए अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 5 दिनों से सिरपुर तालाब के आसपास बने हुए अवैध निर्माणाधीन मकान और बाउंड्री वॉल को हटाया जा रहा है. वहीं, कुछ रहवासी कार्रवाई से बचने के लिए कोर्ट से स्टे लेकर पहुंचे हैं. जिस पर अधिकारियों ने बताया कि आगे जो भी न्याय संगत प्रणाली होगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
सिरपुर तालाब बनेगा पिकनिक स्पॉट, ग्रीन बेल्ट एरिया से हटाया गया गैरकानूनी निर्माण
इंदौर नगर निगम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की है. सिरपुर कैचमेंट एरिया से निर्माणाधीन मकान और बाउंड्री वॉल को हटाया गया.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 13, 2024, 5:12 PM IST
|Updated : Nov 13, 2024, 5:27 PM IST
सबसे स्वच्छ शहर बनने के बाद इंदौर को और भी सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए कई मापदंड बनाए गए हैं. जिसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर रंगाई पुताई के साथ ही तालाबों की सजावट की जा रही है. इसी कड़ी में शहर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित सिरपुर तालाब पर निगम द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर पिकनिक स्पॉट बनाने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन वहां पर अवैध रूप से किया गया अतिक्रमण बाधा बना हुआ था, जिसे हटाने की कार्रवाई की जा रही है.
- बुलडोजर के सामने लोगों का हाईवोल्टेज ड्रामा, फिर भी नहीं रुका नगर निगम
- महाकाल की नगरी में बुलडोजर कार्रवाई, सिंहस्थ क्षेत्र के खड़े अतिक्रमण को किया धराशायी
1 दर्जन से अधिक निर्माणाधीन मकान हटाया
पिछले 5 दिनों में 1 दर्जन से अधिक निर्माणाधीन मकान को हटाया गया. इस मामले को लेकर नगर निगम के भवन अधिकारी अश्विन मेहता ने कहा, "सिरपुर तालाब के कैचमेंट एरिया में निर्माणाधीन मकान और बाउंड्री वॉल को हटाया गया है. 3 बाउंड्री वॉल पर न्यायालय का स्टे है, उस पर आगामी तारीख को जो भी न्यायालय का निर्णय होगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही यदि कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर किया जाता है, जिन्होंने इन्हें अवैध जमीन बेची है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी."