इंदौर।विजयनगर पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने सुसाइड करने से पहले अपनी बेटी को मैसेज भी किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार 65 वर्षीय विजय शुक्ला ने अपने ही घर में आत्महत्या की. मौके पर लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक भी पड़ी मिली. सुसाइड से पहले उन्होंने अपने बेटी को मैसेज में लिखा "इसका जिम्मेदार मैं खुद हूं."
सुसाइड का कारण पता नहीं चला
पुलिस ने डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि ऐसी क्या वजह रही कि बुजुर्ग को सुसाइड करनी पड़ी. विजय शुक्ला सिक्योरिटी गार्ड की एजेंसी संचालित करते थे. उनका एक बेटा अहमदाबाद में नौकरी करता है, जबकि छोटा बेटा-बहू उन्हीं के साथ रहते हैं. जिस समय उन्होंने सुसाइड किया उस दौरान अपने कमरे में बहू-बेटे सो रहे थे. आवाज सुनकर बेटा-बहू मौके पर पहुंचे तो पिता को मृत पाया.
ALSO READ: |