मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ऑटो पलटा, कई स्कूली बच्चे हुए घायल, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - Indore School Child Auto Overturned - INDORE SCHOOL CHILD AUTO OVERTURNED

इंदौर के तिलक नगर थाना के अंतर्गत स्कूली बच्चों से भरा एक ऑटो पलट गया. घटना के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने ऑटो से बच्चों को बाहर निकाला, जिसमें एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. ऑटो बच्चों को स्कूल से लेकर घर छोड़ने जा रहा था.

INDORE SCHOOL CHILDREN INCIDENT
सड़क दुर्घटना में स्कूली बच्चे घायल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 10:46 PM IST

इंदौर:इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा ऑटो अचानक पलट गया. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर ऑटो को उठाया और स्कूली बच्चों को बाहर निकाला. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि ऑटो ड्राइवर शराब की नशे में ऑटो चला रहा था जिससे ये हादसा हुआ.

स्कूली बच्चे सवार तेज रफ्तार ऑटो पलटा (ETV Bharat)

स्कूल से कुछ दूर पर ही पलटा ऑटो

इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित सेंट अर्नाल्ड स्कूल के बच्चे ऑटो में सवार थे. बताया जा रहा है कि ऑटो ड्राइवर करीब 6-7 से अधिक बच्चों को स्कूल से लेकर घर छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान जब स्कूल से कुछ दूर ही आगे पहुंचा था कि अचानक ऑटो पलट गया. जिसमें बताया जा रहा है कि कई बच्चे घायल हो गए हैं. वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर में 2 लोगों की मौत, 3 घायल

दतिया में हुआ बड़ा हादसा, अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर में पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 घायल

शराब के नशे में ड्राइविंग का आरोप

इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि ऑटो चालक शराब के नशे में था और वह काफी तेजी से ऑटो को चला रहा था. जिसके कारण ये हादसा हुआ है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एसीपी कुंदन मंडलोई ने घायल बच्चों को इलाज के लिए भेजा और मामले को संज्ञान में लाया है. ऑटो चालक की लापरवाही पाए जाने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details