इंदौर.साड़ी के पहनावे को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के साथ मध्य प्रदेश शासन द्वारा साड़ी वॉकाथॉन (Saree Walkathon) आयोजित किया गया था. लेकिन इंदौर में आयोजित इस साड़ी वॉकाथॉन में मुख्यमंत्री के 3 घंटे की देरी से आने के कारण वॉकाथॉन फ्लॉप साबित हुआ. इतना ही नहीं आयोजन में शामिल होने दिल्ली से आई केंद्रीय वस्त्र एवं रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश भी मुख्यमंत्री के आने से पहले ही दिल्ली रवाना हो गईं.
देरी होने के चलते वापस लौटी महिलाएं
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर भर की जो महिलाएं नेहरू स्टेडियम में एकत्र हुई थीं. वह भी देरी के कारण कार्यक्रम से लौट गईं. हालांकि, 3 घंटे देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) ने बाद में सांकेतिक रूप से साड़ी वॉकाथॉन को औपचारिक रूप से झंडी दिखाकर प्रारंभ किया. हालांकि कार्यक्रम पहले ही समाप्त हो चुका था.
क्या था साड़ी वॉकाथॉन?
दरअसल, भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय और मध्य प्रदेश शासन ने साड़ी के पहनावे को प्रमोट करने के लिए साड़ी वॉकाथॉन आयोजित किया था. इसी के तहत इंदौर में पहली बार साड़ी वॉकाथॉन का आयोजन होना था. इस दौरान शहर भर की हजारों महिलाओं को साड़ी पहनकर नेहरू स्टेडियम में आमंत्रित किया गया था. शहर की तमाम महिलाएं न केवल तरह-तरह की साड़ियां बल्कि अलग-अलग पहनावे के साथ यहां वॉक करने वालीं थीं पर सीएम के आने में देरी के चलते महिलाएं वापस लौटने लगीं और प्रोग्राम फ्लॉप हो गया.