मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेड सिग्नल पर ब्रेक की जगह दब गया एक्सीलेटर और आ गई मौत, देखें भयानक हादसे का वीडियो

इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में नैनो कार ने हुंडई कार को पीछे से मारी टक्कर, डॉक्टर की हुई मौत

INDORE ROAD ACCIDENT
रेड सिग्नल पर खड़ी कार को दूसरी कार ने मारी टक्कर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 12:32 PM IST

इंदौर: विजयनगर थाना क्षेत्र में एक भीषण एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. जहां नैनो कार चालक ने हुंडई कार चालक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी दी. इस हादसे में नैनो कार चालक की मौत हो गई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इस सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

रेड सिग्नल पर खड़ी कार को दूसरी कार ने मारी टक्कर

दरअसल, ये पूरा मामला विजयनगर थाना क्षेत्र के रेशमा चौराहे का है. चौराहे पर रेड सिग्नल होने के चलते कार और अन्य वाहन चालक रुके हुए थे. इसी बीच एक हुंडई कार भी वहां रुक गई. हुंडई कार को रुके हुए महज कुछ सेंकड़ ही हुए थे कि पीछे से एक तेज रफ्तार नैनो कार आई और उसने हुंडई कार को जोरदार टक्कर मारी दी. हादसा इतना भीषण था कि कार को टक्कर मारने के बाद नैनो कार वहीं पर घूम गई. हादसा होते ही दोनों कारों के आसपास लोगों की भीड़ लग गई.

इंदौर में नैनो कार ने हुंडई कार को पीछे से मारी टक्कर (ETV Bharat)

सड़क हादसे में डॉक्टर की हुई मौत

इस एक्सीडेंट में नैनो कार चालक डॉ. मुकेश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोग उन्हें निजी अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जताई कि ब्रेक लगाने की जगह मुकेश ने कार का एक्सीलेटर दबा दिया और उसके बाद ही यह पूरा घटनाक्रम हुआ है. वहीं हुंडई कार सवार एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए भर्ती किया गया है. इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया, ''पूरे ही मामले में सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं मृतक डॉ. मुकेश तिवारी के बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details