इंदौर।शहर में तेज रफ्तार बस ने स्कूल बस को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूल बस पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस जांच कर रही है. सोमवार अलसुबह सत्य साईं स्कूल की बस राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के राजीव गांधी चौराहे सहित आसपास के इलाकों में रहने वाले छात्रों को लेने के लिए गई थी. इसी दौरान चार्टर्ड बस ने पीछे से स्कूल बस को टक्कर मारी. इस दौरान स्कूल बस पास वहीं पर मौजूद एक खड़े ट्रक में जाकर टकराई. किसी स्ट्डेंट्स को चोट नहीं आई.
एडिशनल डीसीपी पहुंचे मौके पर, बस जब्त
हादसे की जानकारी मिलते ही एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने यात्री बस को जब्त कर लिया. स्कूल बस के कंडक्टर और ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती किया गया है. गनीमत रही कि इस दौरान किसी स्टूडेंट को चोट नीहं लगी. वहीं चार्टर्ड बस में भी कुछ यात्री सवार थे, उन्हें मामूली चोटे आई हैं. कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस का कहना है कि यात्री बस के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.