इंदौर।संघ प्रमुख मोहन भागत पिछले दिनों खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में पदाधिकारियों की मीटिंग लेने आए थे. इसके बाद वह इंदौर से गुजरात के लिए रवाना हुए. इंदौर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागत की सुरक्षा में खामी देखने को मिली. सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एक युवक को पकड़कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. बताया जाता है कि ये युवक शराब के नशे में था.
संघ प्रमुख मोहन भागत ट्रेन में सवार, तभी हड़कंप
संघ प्रमुख मोहन भागत इंदौर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हो गए. इसी दौरान पार्सल के गेट पर दोपहिया वाहन पर सवार होकर युवक पहुंचा, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने देखकर तुरंत रोक दिया. जब उसकी चेकिंग की गई तो उसके पास से कुछ भी सामान नहीं मिला लेकिन वह शराब के नशे में था. जिस कारण तत्काल प्रभाव से उसे पर ड्रिंक एंड ड्राइव का केस बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. युवक पर प्रतिबंधात्मक 151 सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |