इंदौर। अमेरिका से भारत आई महिला का पर्स ऑटो में छूट गया था. महिला ने बताया कि उसके पर्स में पासपोर्ट सहित कई जरूरी कागजात मौजूद थे. महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आधे घंटे में ऑटो को ट्रेस किया और महिला का पर्स ढूंढकर वापस करा दिया. महिला पुलिस की इस मदद से काफी खुश हुई और त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस का धन्यवाद किया.
शादी में शामिल होने पहुंची थी महिला
घटना इंदौर की विजयनगर थाना क्षेत्र की है, जहां अमेरिका की स्वाति पाठक अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने भारत आई हैं. इस बीच वह शॉपिंग के लिए 'सी 21 मॉल' गई थीं और एक ही ऑटो में आना जाना किया था, जिसमें उसका पर्स छूट गया. इसके बाद महिला लोगों की मदद से थाने पहुंची और इसकी शिकायत की. महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपना पर्स एक ऑटो में रखकर वापस लेना भूल गई. जिसमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, नेशनल डेबिट कार्ड और 15 हजार रुपए मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: |