मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी का कितना असर, प्रशासन व्यस्त नशाखोर मस्त - INDORE POLICE SEIZED LIQUOR - INDORE POLICE SEIZED LIQUOR

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी के बाद इंदौर पुलिस अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. कैलाश विजयवर्गीय के क्षेत्र में भी कार्रवाई हुई.

INDORE POLICE SEIZED ILLEGAL LIQUOR
पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब की जब्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 3:52 PM IST

Updated : Oct 4, 2024, 4:42 PM IST

इंदौर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में इंदौर पुलिस को चेतावनी देते हुए नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. उसका असर यह रहा की पुलिस द्वारा पिछले 15 दिनों से लगातार नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक कार्रवाई उनकी विधानसभा क्षेत्र में भी की है. जहां अवैध तरीके से शराब बेची जा रही थी. वहीं पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है.

अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले दिनों इंदौर पुलिस को हिदायत और चेतावनी देते हुए कहा था, कि इंदौर शहर में नशे की तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. अतः इंदौर पुलिस ने भी मंत्री की चेतावनी के बाद विभिन्न जगहों पर अवैध नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. इस क्रम में इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र के संगम नगर में पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई की गई है. यह क्षेत्र मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा में आता है. यहां अवैध तरीके से शराब की दुकान संचालित की जा रही थी.

यहां पढ़ें...

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख मूल्य की 98 पेटी अवैध शराब जब्त

छतरपुर के सरकारी पंचायत भवन में मिला शराब का 'जखीरा', सवालों में सरपंच और सचिव

पुलिस कर रही मामले की जांच

बता दें कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक स्पेशल टीम गठित कर वहां पर दबिश दी. इस दौरान एक गुमटी में तकरीबन 50 लीटर से अधिक अवैध शराब पुलिस को मिली. वहीं अवैध शराब खरीदने आए 16 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. किसके कहने पर अवैध तरीके से शराब दुकान संचालित की जा रही थी. इसकी भी जांच की जा रही है. वहीं डीसीपी विनोद मीणाका कहना है कि "पूरे ही मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई प्रारंभिक तौर पर कर दी गई है. किन के द्वारा यह शराब दुकान संचालित की जा रही थी. इसके बारे में पूछताछ की जा रही है."

Last Updated : Oct 4, 2024, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details