इंदौर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में इंदौर पुलिस को चेतावनी देते हुए नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. उसका असर यह रहा की पुलिस द्वारा पिछले 15 दिनों से लगातार नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक कार्रवाई उनकी विधानसभा क्षेत्र में भी की है. जहां अवैध तरीके से शराब बेची जा रही थी. वहीं पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है.
अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले दिनों इंदौर पुलिस को हिदायत और चेतावनी देते हुए कहा था, कि इंदौर शहर में नशे की तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. अतः इंदौर पुलिस ने भी मंत्री की चेतावनी के बाद विभिन्न जगहों पर अवैध नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. इस क्रम में इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र के संगम नगर में पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई की गई है. यह क्षेत्र मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा में आता है. यहां अवैध तरीके से शराब की दुकान संचालित की जा रही थी.
यहां पढ़ें... |