इंदौर। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से इंदौर पुलिस बड़ी रकम लेकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान राजेंद्र नगर क्षेत्र में पुलिस ने 56 लाख रुपए नगर जप्त किए हैं और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
चेकिंग के दौरान कार से 56 लाख रुपये बरामद
लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने नगद रुपए लेकर चलने वाले को लेकर एक गाइडलाइन तय की हुई है. उसी के तहत इंदौर पुलिस लगातार निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का शक्ति से पालन करवाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में पुलिस के द्वारा चोइथराम मंडी पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार को रोका और उसकी जांच पड़ताल की, तो बॉक्स में तकरीबन 56 लाख रुपए छिपा कर ले जाये जा रहे थे. पुलिस ने रुपयों के बंडलों को जप्त कर लिया है.
शराब कारोबारी की गाड़ी से मिले पैसे