इंदौर।कांग्रेस से बीजेपी में गए अक्षय कांति बम के खिलाफा कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट खजराना पुलिस तक पहुंच चुका है. एक दिन पहले तक अक्षय कांति बम की सुरक्षा में तैनात पुलिस अब उसे तलाश रही है. बता दें कि बम के खिलाफ 17 साल पुराने मामले में वारंट जारी हुआ है. कोर्ट ने इस मामले में 307 की धारा में इजाफा किया है. कोर्ट ने गैरहाजिर होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. खजराना पुलिस को गिरफ्तारी वारंट मिल गया है. इसकी पुष्टि डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने की है. वहीं, इस मामले में अक्षय कांति बम ने इंदौर हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया है. इस मामले में अब 24 मई को सुनवाई होगी.
पुलिस बोली - कोर्ट के आदेश का पालन करवाएंगे
डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है "खजराना में 2007 का मामला है. गिरफ्तारी वारंट की तामीली करवाने की जवाबदारी हमारी है. इस दौरान कोर्ट के नियमों के प्रोटोकॉल का पालन करवाया जा रहा है. उसी आधार पर जांच पड़ताल कर रहे हैं." बम के घर की सुरक्षा को लेकर डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है "जहां अक्षय कांति बम 307 के मामले में आरोपी है तो वहीं उनके परिवार की भी सुरक्षा की प्राथमिकता हमारी है. जिसके चलते उनके घर पर सुरक्षा लगाई गई है."
ये खबरें भी पढ़ें... |