इंदौर।जिले के सराफा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक ज्वेलर्स की दुकान पर बुर्का गैंग की दो महिला द्वारा 15 लाख रुपये की सोने की अंगूठी चोरी कर ली गई. चोरी की शिकायत पर सराफा पुलिस ने 600 सीसीटीवी कैमरे की मदद से मालेगांव से दो महिला सहित एक पुरुष को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से सोने की अंगूठी सहित सोने का आभूषण बरामत हुए हैं. पकड़ी गई आरोपी महिला भारत के कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है.
बुर्का गैंग ने सोने की अंगूठी पर हाथ किया साफ
दरसअल, फरियादी ने सराफा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरी दुकाना से दो अज्ञात महिला मुंह पर मास्क और बुर्का पहन कर आई थी. जो दुकान से सोना चोरी करके ले गई हैं. रिपोर्ट पर पूरा मामला संज्ञान में लेकर तुरंत एक टीम गठित की गई. जहां टीम द्वारा 600 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी मालेगांव महाराष्ट्र के होना पाये गए. पुलिस टीम गठित कर मालेगांव भेजी गई. यहां पर साइबर तकनीकी और मुखबिर द्वारा बताए हुलिए की महिला दिखी. जिनको पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से चोरी गई सोने की अंगूठियां जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है.