इंदौर: शाहरुख खान की फिल्म रईस की तर्ज पर इंदौर में फिर ड्रग्स तस्करी का मामला सामने आया है. यहां एक युवक नाबालिग बच्चों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करवा रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लड़कों को पकड़ा है, जिसमें से 2 नबालिग हैं. इन्हें पकड़कर अभिरक्षा में भेजा गया है. वहीं गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
नाबालिगों के पास थी 47 ग्राम ब्राउन शुगर
इंदौर पुलिस को लगातार शहर में मादक पदार्थों के सप्लाई करने की सूचना मुखबिर द्वारा मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से एक टीम गठित की. टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी. इसी दौरान 2 लड़के बाइक पर आते हुए दिखे. संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने दोनों युवकों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की. इस दौरान पकड़े गए दोनों नाबालिगों के पास से 47 ग्राम अवैध मात्रा मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद हुई.
मुख्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में
पकड़ी गई ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन ढाई लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है. पकड़े गए नाबालिगों ने पूछताछ में इंदौर के बड़ी ग्वालटोली में रहने वाले एक अन्य आरोपी की जानकारी दी है. नाबालिग आरोपियों ने बताया कि उस शख्स ने उन्हें ब्राउन शुगर उपलब्ध करवाई थी और वह उसे ही देने के लिए एक अन्य जगहों पर जा रहे थे. दोनों नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने तस्करी करवाने वाले मुख्य आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है और उससे भी पूछताछ की जा रही है.
अन्य आरोपियों की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
पकड़ा गया मुख्य आरोपी राजस्थान सहित अन्य जगहों से अवैध तरीके से मादक पदार्थ लेकर आता है. इसके बाद नाबालिग बच्चों के माध्यम से इसकी खरीदी करने वालों को सप्लाई करवाता है. वहीं एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, " इस मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी की निशानदेही पर जल्द ही कुछ और बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा.