इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की तेजी से धर पकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने 3 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 35 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही में जल्द अन्य आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिलेगी.
राजस्थान से एमपी लाए थे ड्रग्स
दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि एमआर-4 रोड पर कुछ आरोपी एमडी ड्रग्स की डिलीवरी देने जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर शहजाद, इदरीस और विष्णु लोधी को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 35 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली, जिसकी कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए के आसपास आकी जा रही है. पुलिस का कहना है कि " पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपी राजस्थान से ड्रग्स लेकर आते थे और इंदौर के विभिन्न इलाकों में डिलीवर करते थे."