इंदौर।इंदौर जिले में भूमिगत जल लगातार कम हो रहा है. कई जगहों पर पीने की पानी की किल्लत है. इंदौर के सबसे साफ शहरों में गिनती होती है. वहीं, इंदौर में पानी की पाइप लाइन फूटने के कारण हजारों गैलन पानी सड़कों पर बह गया. इससे लोगों में नगर निगम के खिलाफ गुस्सा व्याप्त है. लोगों का कहना है कि सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया है.
नगर निगम की टीम ने दुरुस्त की पाइपलाइन
इंदौर नगर निगम ने पीने के पानी के संरक्षण को लेकर अभियान की शुरुआत की है. लेकिन इस अभियान की पोल खुद इंदौर नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण खुल रही है. शहर के वार्ड क्रमांक 70 के चांदमारी ईट भट्ट क्षेत्र में लाखों रुपए खर्च कर इंदौर नगर निगम ने नई पाइप लाइन बिछाई है. लेकिन नगर निगम की लापरवाही के कारण अचानक पाइपलाइन फूट गई. जिस कारण पीने का पानी सड़क पर ही बह गया. हजारों गैलन पानी सड़कों पर बह गया. पाइप लाइन फूटने की जानकारी मिलते ही इंदौर नगर निगम के अधिकारियों ने इसे ठीक करने के लिए टीम भेजी. कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इसे ठीक किया.
ये खबरें भी पढ़ें... |