इंदौर: इंदौर में रहने वाले रूसी कारोबारी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां पिछले दिनों उन्होंने इंदौर के एक कारोबारी के खिलाफ मोर्चा खोला और कार्रवाई नहीं होने के चलते इंदौर के रीगल चौराहे पर भूख हड़ताल पर बैठ गए. लेकिन भूख हड़ताल पर बैठते ही रूसी कारोबारी की कंपनी में काम करने वाली महिलाओं ने उन्हीं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनके खिलाफ सैलरी नहीं देने के आरोप लगाए.
रशियन कारोबारी ने की पीएमओ तक शिकायत
पिछले, 72 दिनों से रूसी कारोबारी गौरव अहलावत के द्वारा इंदौर के ही एक कारोबारी संजय जैसवानी सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न जगहों पर शिकायतें की जा रही हैं. वहीं, रूसी कारोबारी गौरव ने तो कारोबारी संजय जैसवानी की इंदौर के पुलिस कमिश्नर के साथ ही मुख्यमंत्री और पीएमओ तक शिकायत कर दी. लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते उन्होंने इंदौर के रीगल चौराहे पर महात्मा गांधी प्रतिमा के पास भूख हड़ताल शुरू कर दी.
जैसे ही रूसी कारोबारी ने भूख हड़ताल की शुरुआत की तो उनकी ही कंपनी में काम करने वाली महिलाओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जिस जगह पर वह भूख हड़ताल पर बैठे थे वहां महिलाओं ने कारोबारी पर जमकर आरोप लगाए. महिला ने आरोप लगाया कि, ''वह रूसी कारोबारी गौरव की कंपनी में काम करती थीं, लेकिन पिछले 3 से 4 महीनों से उन्होंने सैलरी देना बंद कर दिया. साथ ही जब भी सैलरी को लेकर उन्हें ढूंढा जाए तो वह कहीं पर नहीं मिलते थे. आज जब उनके भूख हड़ताल पर बैठने की जानकारी लगी तो हम अपने पैसे मांगने के लिए उनके पास आए हैं.''
- PMO ने सुनी रशियन व्यापारी की फरियाद, सीएम हेल्पलाइन को जारी हुआ तगड़ा आदेश
- दिल्ली के व्यापारियों ने रशियन कारोबारी के खिलाफ खोला मोर्चा, जनसुनवाई में लगाई गुहार
दिल्ली से फैक्ट्री छोड़कर भागने का आरोप
दिल्ली से आए कारोबारी अजित त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ''कारोबारी गौरव रातों रात दिल्ली से फैक्ट्री छोड़कर भाग गए थे. वहां के मजदूरों को भी उन्होंने पैसा नहीं दिया है. इसका सबूत और कोर्ट के नोटिस भी हमारे पास हैं, जो हमने मीडिया को उपलब्ध करवाए हैं. हमें कारोबारी से करीब सवा करोड़ रुपये लेना है.''
रूसी कारोबारी को मिला इन्वेस्टर समिट का आमंत्रण
बता दें कि, रूसी कारोबारी पर पैसे नहीं लौटने के आरोप दिल्ली के कारोबारी भी लगा चुके हैं. जब रूसी कारोबारी इंदौर के रीगल चौराहे पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं तो दिल्ली के कारोबारी भी इंदौर के ही रीगल चौराहे पर उनके खिलाफ धरने पर बैठ गए. फिलहाल पूरा ही मामला अब काफी सुर्खियों में है. रूसी कारोबारी को नर्मदा पुरम में होने वाली इन्वेस्टर समिट का भी आमंत्रण मिला है.