ग्वालियर: घर फूंक तमाशा देख यह कहावत आपने खूब सुनी होगी, लेकिन हकीकत में एक घर के मुखिया ने अपने घर का सामान मैदान में लाकर उसे आग के हवाले कर दिया, इतना ही नहीं खुद मजे से बीड़ी फूंक कर तमाशा देखता रहा. यह मामला बहोडापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर का है. जहां एक रिटायर्ड फौजी ने पत्नी से विवाद के चलते घर के सभी सामान को पास के पार्क में ले जाकर जमा किया और बाद में उसमें आग लगा दी. आग लगने से घर का पूरा सामान धू-धू होकर जल गया. पड़ोस के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया.
पति ने गुस्से में सामान में लगाई आग
दरअसल, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाले श्रीराम कुशवाह का पत्नी रजनी कुशवाह से कलेश के चलते घर पर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. मंगलवार शाम को दोनों पति-पत्नी के बीच फिर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर घर का सामान बाहर निकाल दिया, फिर उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. आग लगाने के बाद पति वहीं पर आराम से टहलता रहा. आग की लपटें बड़ी हुई तो, आसपास के लोग आग को देख घरों से बाहर निकल आए. जिसे देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. आग की खबर लगते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची.
- मुरैना के थाना परिसर में रखे वाहनों में लगी भीषण आग, इसी जगह पहले भी धधक चुकी है ऐसी आग
- ठंड से बचने जलाया अलाव पर जल गई पूरी बाइक, कुछ ही सेकंड में सबकुछ खाक
पति-पत्नी को दी गई काउंसलिंग
पहले लोग आग लगने की वजह कोई शॉर्ट सर्किट से आग लगना सोच रहे थे, लेकिन जब पुलिस द्वारा पति-पत्नी से आग लगने की वजह पूछी तो पति ने सच्चाई बताई. आग की लपटों में पूरा सामान जलकर राख हो गया. पुलिस दोनों पति-पत्नी को थाने लेकर पहुंची. जहां पुलिस ने पति-पत्नी की काउंसलिंग की और विवाद न करने को लेकर समझाया. इसके बाद दोनों को भविष्य में झगड़ा न करने की समझाइश देकर रवाना दिया. वहीं घर जाने से पहले दोनों ने अपनी गलती को मानते हुए द्वारा ऐसी गलती न करने की बात कही.