इंदौर।शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले के अनुसार युवक की दोस्ती नाबालिग युवती से इंस्टाग्राम पर हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी. एक-दूसरे से वीडियो कॉलिंग भी करने लगे. युवती की उम्र 17 साल है. दोनों के बीच प्रेमप्रसंग हो गया. एक दिन युवक नाबालिग युवती को घूमने के बहाने होटल में ले गया और उसके साथ गलत काम किया.
घर पर अकेला पाकर युवती से दुष्कर्म
नाबालिग की शिकायत पर योगेश फर्शवानी निवासी खुजनेर (राजगढ़) के खिलाफ केस दर्ज किया गया और उसे राजगढ़ से पुलिस ने पकड़ लिया. नाबालिग युवती तिलक नगर क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में माता-पिता के साथ रहती है. उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए योगेश से हुई थी. मोबाइल नंबर एक्सचेंज करने के बाद दोनों में बातें होने लगी. एक दिन जब वह घर पर अकेली थी, ये बात उसने योगेश को बताई तो वह इंदौर उसके घर गया और विरोध के बाद भी संबंध बनाए.
ALSO READ: |