मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में युवक से नाबालिग युवती की सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म - Indore physical torture girl - INDORE PHYSICAL TORTURE GIRL

इंदौर में सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती के बाद युवक ने उसके साथ होटल में दुष्कर्म किया. नाबालिग युवती की शिकायत पर आरोपी को राजगढ़ से गिरफ्तार किया गया है.

Indore physical torture girl
इंदौर में युवती को होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 4:29 PM IST

घर पर अकेला पाकर युवती से दुष्कर्म (ETV BHARAT)

इंदौर।शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले के अनुसार युवक की दोस्ती नाबालिग युवती से इंस्टाग्राम पर हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी. एक-दूसरे से वीडियो कॉलिंग भी करने लगे. युवती की उम्र 17 साल है. दोनों के बीच प्रेमप्रसंग हो गया. एक दिन युवक नाबालिग युवती को घूमने के बहाने होटल में ले गया और उसके साथ गलत काम किया.

घर पर अकेला पाकर युवती से दुष्कर्म

नाबालिग की शिकायत पर योगेश फर्शवानी निवासी खुजनेर (राजगढ़) के खिलाफ केस दर्ज किया गया और उसे राजगढ़ से पुलिस ने पकड़ लिया. नाबालिग युवती तिलक नगर क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में माता-पिता के साथ रहती है. उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए योगेश से हुई थी. मोबाइल नंबर एक्सचेंज करने के बाद दोनों में बातें होने लगी. एक दिन जब वह घर पर अकेली थी, ये बात उसने योगेश को बताई तो वह इंदौर उसके घर गया और विरोध के बाद भी संबंध बनाए.

ALSO READ:

उज्जैन डिप्टी कलेक्टर भोपाल से गिरफ्तार, दुष्कर्म के आरोप में भेजे गए बड़वानी जेल

उज्जैन में नाबालिग का अपहरण के बाद सामुहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी

इसके बाद उसने कई बार नबालिग से संबंध बनाए. करीब 10 दिन पहले योगेश ने कुछ दिन में लौटाने का कहकर युवती के पिता की सोने की अंगूठी उसके घर से उठा ली. इसी दिन वह युवती को एरोड्रम थाना क्षेत्र की होटल में ले गया और वहां भी संबंध बनाए. युवती ने अपने पिता की अंगूठी मांगी तो योगेश ने बताया कि उसने अश्लील वीडियो बना लिया है. युवक अब वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. इसके बाद लड़की ने ये बात अपने परिजन को बताई. परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत की. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details