इंदौर: खजराना थाना क्षेत्र में रेडिसन चौराहे स्थित सी 21 बिजनेस पार्क के पास नारकोटिक्स विभाग के डीआईजी की कार को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. बताया गया कि आरोपी ने कार में सवार डीआईजी के साथ अभद्रता की और कार में तोड़फोड़ भी की. इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 11 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है.
ओवरटेक करने को लेकर हुई घटना
इस घटना को लेकर बताया गया कि आरोपी अपनी कार से नारकोटिक्स विभाग के डीआईजी महेश चंद्र जैन की कार को ओवरटेक कर रहा था. इस दौरान आरोपी की कार में स्क्रैच हो गया. इससे नाराज कार चालक ने डीआईजी की कार में तोड़फोड़ कर दी. बताया गया कि आरोपी ने कार की हेडलाइट समेत गाड़ी में कई जगह तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि "वाहन चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गाड़ी को भी जब्त किया गया है. मामले की जांच की जा रही है."
ये भी पढ़ें: |