मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नारकोटिक्स विभाग के DIG की कार पर युवक ने उतारा गुस्सा, परिणाम जो हुआ नहीं होगा अंदाजा

नारकोटिक्स विभाग के कार में टक्कर मार युवक ने तोड़फोड़ की, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Etv BharatINDORE NARCOTIC DEPARTMENT CAR VANDALIZED
नारकोटिक्स डीआईजी के कार में तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

इंदौर: खजराना थाना क्षेत्र में रेडिसन चौराहे स्थित सी 21 बिजनेस पार्क के पास नारकोटिक्स विभाग के डीआईजी की कार को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. बताया गया कि आरोपी ने कार में सवार डीआईजी के साथ अभद्रता की और कार में तोड़फोड़ भी की. इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 11 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है.

ओवरटेक करने को लेकर हुई घटना

इस घटना को लेकर बताया गया कि आरोपी अपनी कार से नारकोटिक्स विभाग के डीआईजी महेश चंद्र जैन की कार को ओवरटेक कर रहा था. इस दौरान आरोपी की कार में स्क्रैच हो गया. इससे नाराज कार चालक ने डीआईजी की कार में तोड़फोड़ कर दी. बताया गया कि आरोपी ने कार की हेडलाइट समेत गाड़ी में कई जगह तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि "वाहन चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गाड़ी को भी जब्त किया गया है. मामले की जांच की जा रही है."

घटना की जानकारी देते एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

बाइक पर नहीं था नंबर प्लेट, बड़वानी में पुलिस को देख भागने लगा शख्स, फिर हुआ ये खुलासा

मुरैना का अजब गजब मामला, बिल से तस्करों को खोजकर लाए SDM, पुलिस ने दर्ज की गलत FIR

गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ भी जब्त किया है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "संगम नगर क्षेत्र से होते हुए आरोपी यूरिया की बोरी के बीच बड़ी मात्रा में गांजा छुपाकर ले जा रहा था. आरोपी के पास से 11 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. इसके साथ ही एक मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद की गई है. इस मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details